शराब के नशे में धुत युवक को बैल के साथ मजाक करना पड़ा महंगा, अस्पताल में भर्ती
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज शनिवार को दोपहर 03 बजे के आसपास एक शराबी युवक को बैल के साथ मजाक करना बेहद महंगा पड़ा। बैल ने शराबी युवक को सिंग से उठाकर जमीन पर पटक दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिनका प्रारंभिक उपचार अस्पताल में करने के बाद परिजन धमतरी ईलाज के लिये ले गये। मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के जिडार रोड की बताई जा रही है।
शराब के नशे में धुत एक युवक बार बार बैल के पास जाकर फोटो खिंचवा रहा था। शराब के नशे में धुत युवक को लोगो ने समझाया यहा बैल काफी घुसैला है बावजूद शराबी युवक बैल के सिंग को पकड़कर फोटो खिंचवाने के लिए जैसा ही बैल के सिंग को पकड़ा। घुसैल बैल ने युवक को सिंग के सहारे उठाकर ऐसा पटका की युवक को कमर और पीट में गंभीर चोट आई है।