Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं – विधायक जनक ध्रुव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे विधायक जनक ध्रुव ने खिलाड़ियों को दी बधाई

गरियाबंद । हमारा प्राचीन खेल कबड्डी को आगे बढाने में यंग स्टार क्लब द्वारा जो पहल किया जा रहा है, जिसकी जितना भी तारीफ किया जाये कम है कबड्डी खेल से न केवल खिलाडी शारीरिक व मानसिंक रूप से मजबूूत होते हैं बल्कि खेल से अनुशासन का पालन कैसा करना है। इसकी भी सीख मिलता है। उक्त बातें बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही । ग्राम हरदीभाठा मैदान में यंग स्ट्रार क्लब द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बस्तर से लेकर रायपुर, धमतरी से कबड्डी के नामचित टीमों ने भाग लिया था, जिसके पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जनक धु्व शुक्रवार देर रात पहुंचे तो जोरदार उनका स्वागत किया गया। इस दौरान जनक ध्रुव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग विधायक बनने से पहले मै स्वयं खेल का शिक्षक था और कबड्डी मेरा सबसे पंसदीदा खेल है। उन्होंने खिलाड़ियों को कबड्डी खेल के कई गुर से अवगत कराये।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि हमारे मैनपुर क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है और यहा हमेंशा कोई न कोई खेल का आयोजन किया जाता है जिसके कारण विभिन्न खेलो में हमारे प्रतिभाओं ने राज्य एंव राष्ट्रीय स्तर में क्षेत्र का नाम रौशन किये है। उन्होंने अपने तरफ इस तरह के खेल आयोजन में भरपूर सहयोग देने की बात कही है। फाईनल मैच मैनपुर कला एंव छुरा के बीच खेला गया जिसमें छुरा टीम विजेता रहा जिसे नगद पुरस्कार 08 हजार एंव कप, द्वितीय मैनपुरकला को 04 हजार एंव कप दिया गया तथा बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार खिलश दीवान, बेस्ट रेडर गुलाब छुरा को और आलरांडर वरूण काटेदादर को दिया गया। फाइनल मैच अर्ध रात्रि 12 तक चला और भारी दर्शको की भींड खेल मैदान के चारो ओर खचाखच भरी हुई थी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से देवेन्द्र साहू, तिलेश्वर निर्मलकर, मुकुंद निर्मलकर, हर्षवर्धन, पुष्पेन्द्र, चन्द्रशेखर, दीपक, हेमेन्द्र पटेल, कौशिक, अंकित साहू, भुपति, डिगेन्द्र, लोकेश, तोषण, निखिल, फलेन्द्र,तिजेश्वर सोनवानी, उमांशकर साहू, कुनाल ठाकुर, रब्बु भाई, डोमार साहू, गजेन्द्र यादव, गोपी निर्मलकर, जतिन यादव, मुकेश यादव, नीरज ठाकुर, मुकेश ठाकुर, संतोष धु्व, नारद पटेल, टीकम कश्यप, ओशीष साहू, कोमल साहू, उपेन्द्र नागेश,केशव बंछेार, अशोक ठाकुर, लोचन निर्मलकर, हरीश यादव, उमेन्द्र निर्मलकर सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।