Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम पंचायत करदा में नवीन धान खरीदी केंद्र खुलने से करदा की किसानों को लाभ मिलेगा : शकुंतला साहू

  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

बलौदाबाजार विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत करदा में दिनांक 30 नवम्बर सोमवार को सुबह 11बजे सुश्री शकुन्तला साहू विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने ग्राम पंचायत करदा में नवीन धान ख़रीदी केंद्र लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित थी एवं विधायक के करकमलों से लोकार्पण कार्य सम्पन्न हुआ।

संबोधित कर सुश्री शकुन्तला साहू ने बतायी कि ग्राम पंचायत करदा में नवीन धान उपार्जन केंद्र बनने से धान बेचने के लिए करदा के किसान भाइयों को 10 से12 किलोमीटर की दूरी तय कर डोंगरा जाने की जरूरत नही पड़ेगी करदा में ही सभी कार्य हो जाने से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा ,इसके अलावा नवीन धान खरीदी केंद्र से इस वर्ष 428 किसान लाभान्वित होंगे एवं लगभग 40000 हज़ार कट्टा धान खरीदी होगी।

समिति के किसानों को सुविधा मिलेगी ,किसानों को धान ले जाने के लिये अतिरिक्त भार उठाना नही पड़ेगा। विधायक महोदया प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार एवं धन्यवाद जताते हुए कही की प्रदेश के मुख्यमंत्री के विशेष सार्थक पहल से कसडोल विधानसभा के अंतर्गत 19 नवीन सोसायटी निर्माण की स्वीकृति संबंव हुआ साथ ही 6 धान ख़रीदी केंद्र खुले ।आगे यह बात भी कहा कि धान खरीदी केंद्र करदा के लिए 4 चबूतरा के लिए 8 लाख 16 हज़ार ,खाद गोदाम के 6 लाख 70 हज़ार रु की घोषणा भी किये।

करदा ग्राम वासियों ने नवीन उपार्जन केंद्र खुलवाने पर आतिश बाजी एवं भारी उत्साह से आभार एवं स्वागत किये।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ,सुनील साहू युवा हृदय सम्राट एवं संदर्शक उपजेल बलौदाबाजार,जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 08 सुश्री मोनिका पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल बार्वे ,प्रताप डहरिया जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला बलौदाबाजार, युवा नेता एवं जनहितैषी सरपंच करदा महेश साहू ,जनहितैषी उपसरपंच श्रीमती सुरुज नेहरू बंजारे, उपसरपंच प्रतिनिधि एवं युवा नेता नेहरू बंजारे,मृत्युंजय वर्मा ,बनवारी बार्वे ,नारायण मांझी , युवा नेता एवं सिरियाडीह पंच पद्मशंकर पटेल , नगर पंचायत लवन पार्षद प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता विनोद अनंत ,फूलसाय साहू ,थानु साहू ,नीलकंठ पटेल ,दिलीप पटेल ,अजिता राम साहू ,काली चरण साहू ,पुरुषोत्तम बघेल ,शत्रुहन पैकरा ,आनंद सिंग पैकरा ,हीरालाल साहू ,नारायण पटेल ,संतोष पटेल ,बिहारी डहरिया ,साखा प्रबंधक लवन आर के नवरंग , समिति प्रभारी राम कुमार साहू,ज्ञानदास साहू, एवं आस पास के ग्रामीण शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *