Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ब्लाॅक को सूखा घोषित करने की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति करेगी उग्र आंदोलन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर किसान संघर्ष समिति की बैठक में 75 ग्रामों से सैकड़ों किसान पहुंचे, किसान संघर्ष समिति के नया कार्यकारिणी का गठन
  • 28 अगस्त को किसानों का प्रतिनिधि मंडल मैनपुर क्षेत्र को अकाल घोषित कराने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के दुर्गामंच स्थल मैदान में आज रविवार को किसान संघर्ष समिति की बैठक आयोजित किया गया इस बैठक में 75 ग्रामो के सैकड़ो वरिष्ठ बुजुर्ग किसान नेता और किसान शामिल हुए। बैठक का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से किसान संघर्ष समिति के नये कार्यकारिणी का गठन किया गया साथ ही 28 अगस्त को किसानो का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन सौपकर मैनपुर ब्लाॅक को सूखा अकाल घोषित कर किसानो को राहत प्रदान करने की मांग करेंगे और एक सप्ताह के बाद उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन रैली की रणनीति बनाई गई है।

  • संरक्षक हेमसिंह नेगी, अध्यक्ष टीकम कपिल, महासचिव एलियाल बाघमार को सर्व सम्मति से चूना गया

किसान संघर्ष समिति मैनपुर की नई कार्यरकारिणी का गठन आज किया गया जिसमें सर्व सम्मति से संरक्षक हेमसिंह नेगी, संयोजक पे्रमसाय जगत, अध्यक्ष टीकम सिंह कपिल, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, चैनसिंह नेताम, अंकालुराम, भद्रो राजपूत, थानूराम पटेल, सचिव युमेन्द्र ओटी, सहसचिव बलिराम ठाकुर, महासचिव एलियाल बाघमार, कोषाध्यक्ष छबिलाल दीवान को सर्व सम्मति से चुना गया है तथा 26 कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि मैनपुर किसान संघर्ष समिति की एक गौरवशाली इतिहास रहा है आज से 10 वर्ष पहले जब क्षेत्र में भीषण अकाल और सूखा पड़ा था उस समय किसान संघर्ष समिति द्वारा धरना प्रदर्शन रैली चक्काजाम और लगातार तीन महिने तक सबसे लंबा आंदोलन करने का रिकाॅर्ड बनाया गया है किसानो के आंदोलन के पश्चात मैनपुर क्षेत्र के किसानो को उस समय सरकार से काफी राहत भी मिली थी।

  • मैनपुर ब्लाॅक को तत्काल अकाल घोषित कर किसानो को राहत प्रदान किया जाये – हेमसिंह नेगी

किसान संघर्ष समिति की बैठक में पहुंचे हजारो किसानो को संबोधित करते हुए नवनियुक्त संरक्षक हेमसिंह नेगी ने कहा मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में सबसे कम बारिश हुई है अभी तक क्षेत्र के 25 प्रतिशत किसान रोपा और बियासी का कार्य नही कर पाये है खेतो में पानी नही है हम क्षेत्र के किसान शासन प्रशासन से मांग करते है कि किसानो की इस पीड़ा को समझते हुए तत्काल मैनपुर ब्लाॅक को अकाल घोषित किया जाये किसानो को राहत प्रदान किया जाये अन्यथा मैनपुर क्षेत्र के हजारो किसान अपने हक और अधिकार के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने मजबूर होगी जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकम सिंह कपिल ने कहा मैनुपर क्षेत्र के किसान अपनी मांगो को लेकर सैद्धांतिक लड़ाई लड़ेगी इस दौरान अनेक किसान नेताओं ने सभा को संबोधित किया लगभग आठ घंटे तक बैठक चली जय जवान जय किसान के नारे से मैनपुर नगर आज गूंज उठा। बैठक में प्रमुख रूप से खोलुराम कोमर्रा, रामकृष्ण ध्रुव, देवीसिंह कमलेश, धनेश नेगी, गंगाराम जगत, बिरसिंह, डोमार साहू, रामस्वरूप मरकाम, रामेश्वर सोरी, रोहित नायक, मनीराम नेताम, महेन्द्र फरस, हरिशचंद ध्रुव, फरसुराम, राजाराम यादव, नाथूराम ध्रुवा, घनश्याम नागेश, ईश्वर पटेल, प्रेम साहू, श्यामलाल यादव, प्रताप, पवन दीवान, लोकेश सांडे, अभीराम नागेश, यमराज ओटी, गौकरण, त्रिलोक कश्यप, सुंदर कपिल, मधुराम यादव, पतिराम नेताम, भगतराम सोरी, बोहरन यादव, लोकेश्वर नागेश, विक्रम दीवान, तिजउराम, भुनेश्वर मरकाम, नैनसिंह, कन्हैयालाल, नंदकिशोर, भुवन सिंह, सुरेश कुमार, तुलाराम पटेल, त्रिभुवन पटेल सहित 75 ग्रामो के सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित थे।