शोभा में ड्रोन मशीन से नैनो यूरिया छिड़काव का महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने किया अवलोकन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- कृषि विभाग द्वारा ड्रोन मशीन से नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन को देखने लगी रही भीड़
गरियाबंद । मैनपुर के दुरस्थ वनांचल क्षेत्र शोभा में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कृषि विभाग द्वारा ड्रोन मशीन से नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सांसद चुन्नीलाल साहू, जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, असलम मेमन, जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम, वेदमति कपिल, सरपंच शोभा रमुला बाई मरकाम विशेष रूप से उपस्थित थे। ड्रोन मशीन से नैनो यूरिया छिड़काव को देखने किसानो और क्षेत्र के लोगो की भारी भीड़ लगी रही। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कृषि विभाग एवं नेशनल फर्टिलाईजर के संयुक्त तत्वाधान में शिविर के दौरान विभिन्न ग्रामों में नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया जा रहा है। गरियाबंद कृषि विभाग के उप संचालक चंदन राय ने बताया खेती में बढ़ते लागत मजदूरों की कमी को देखते हुए खेती किसानी को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से किसानों को प्रमुख फसलों में नैना उर्वरक के फसलों बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
नैनो उर्वरको का फसल पर सही एवं लक्षित प्रयोग करने से पर्यावरण को बिना नुकशान पहुंचाये पौधो को आवश्यक पोषण दिया जा सकता है और अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान सांसद चंदुलाल साहू के हाथों पात्र हितग्राहियों को शिविर स्थल पर ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पंजीयन एवं किसान के्रडिट कार्ड तैयार कर वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग से सहायक संचालक महेश पैकरा, तकनीक विशेषज्ञ भावेश शांडिल्य, रविशंकर पटेल, नंदलाल देव व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।