Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नाबालिग लड़की को अपहरण कर जबरदस्ती संबंध बनाने वाले युवक को मैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर पुलिस को मिली बडी सफलता- नाबालिक अपहृता को 24 घण्टे के अंदर बरामद किया

गरियाबंद । पुलिस अधीक्षक गरियाबंद निखिल अशोक राखेचा गरियाबंद के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर के मार्ग दर्शन व एसडीओपी पुलिस मैनपुर विकास पाटले मैनपुर के पर्यवेक्षण में गरियाबंद पुलिस द्वारा मैनपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नाबालिग अपह्रता को बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त किया है।

थाना से मिली जानकारी के अनुसार, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.08.2025 को प्रार्थी के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी नाबालिक पुत्री दिनांक 14.08.25 के लगभग 10.00 बजे से शाम लगभग 06.00 बजे के मध्य घर से कही चली गई है। मुझे शंका है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला के अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर दिनांक 15.08.2025 के 23.52 बजे अपराध क्रमांक 99/25 धारा 137(2) बीएनएस. का अपराध पंजीबद्ध किया। विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशानुसार तत्काल थाना मैनपुर पुलिस द्वारा टीम गठन कर नाबालिग पीड़िता के पता साजी कर आरोपी बिसनाथ नेताम उर्फ बांडा बुद्धराम नेताम उम्र 37 साल निवासी गोदराबाहरा जाडापदर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद के कब्जे से दिनांक 16.08.2025 को नाबालिक बालिका को बरामद कर महिला अधिकारी से कथन कराया गया है। जिन्होंने अपने कथन में बताया कि बिसनाथ नेताम उर्फ बांडा के द्वारा नाबालिक है। जानते हुये कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है। प्रकरण के नाबालिक पीडिता का महिला चिकित्सा अधिकारी से शारीरिक परीक्षण कराया गया। आरोपी के द्वारा नाबालिक पीडिता के साथ जबरदस्ती कई बार संबंध बनाने के कारण प्रकरण में धारा 64, बीएनएस. 04.06 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है।

आरोपी बिसनाथ नेताम उर्फ बांडा से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने व आरोपी के विरूद्ध पार्यप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी बिसनाथ नेताम उर्फ बांडा बुद्धराम नेताम उम्र 37 साल निवासी गोदराबाहरा जाडापदर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद को विविधत् समक्ष गवाहन के दिनांक 16.08.2025 के 16.00 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना मैनपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा, उपनिरी. गुनेश्वरी नरेटी, प्रआर. 133 जागेश्वर निषाद, आर. 747 कोमल धृतलहरे, आर. 697 प्रवीण वर्मा, आर. 262 यादराम पटेल, आर. 468 मोती लाल भुआर्य, मआर. 501 बनेश्वरी साहू, मआर. 627 आशा पैकरा व थाना मैनपुर के स्टाफ की सरहनीय भूमिका रही।