Recent Posts

November 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रदेश स्तरीय युवा महोत्सव के लिये मैनपुर के रिजवाना बानों का चयन, क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • भारतनाट्यम में कुमारी भुमिका यादव एवं कुं अंजली ठाकुर मैनपुर का भी चयन

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से ग्रमीण प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार विभिन्न आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संभाग स्तर का आयोजन रायपुर में हुआ जिसमें कस्तुरबा गांधी आवसीय विद्यालय मैनपुर में लेखापाल के पद पर कार्यरत रिजवाना बानों द्वारा 40 वर्ष से उपर आयु वर्ग महिला भौंरा में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। इसी प्रकार 15 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग बालिका भारतनाट्यम में कु.भुमिका यादव एवं साथी कु. अंजली ठाकुर कन्या हाई स्कूल मैनपुर द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए विकासखण्ड मैनपुर का नाम रोशन किया है।

यह जानकारी देते हुए खेल विभाग के नोडल अधिकारी यशवंत बघेल ने बताया कि जिला गरियाबंद की विकासखण्ड मैनपुर के कबड्डी बालिका, एकांकी नाटक, राउत नाचा, हारमोनियम वादन, बासुरी वादन, तबला वादन, भौंरा, भारतनाट्यम आदि प्रतियोगिता में भाग लिया गया जिनकी प्रस्तुति सराहनीय रहा । चयनित प्रतिभागीयों को राज्य स्तर के प्रतियोगिता में चयन के लिए शुभकामनाएं दी गई, जिसमें चांदनी कंवर प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर, अंजलि खलको डिप्टी कलेक्टर, अशीष अनुपम टोप्पो मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैनपुर, एसके नागवंशी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राजकुमार धु्रवा, यशवत बघेल, जावेद मेमन, सीमा ठाकुर, टीकम पटेल, शेख ईमामुददीन, संतोश मरकाम, संतोश धु्रव, दुर्गाचरण कोमर्रा, देवषंकर नेताम, संजीव साहू, लक्ष्मी व्यापारी, कचंनबाला रामटेके, संध्या कुटारे, हरीष साहू ने बधाई दी है।