Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहीद वीर नारायण सिंह देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया – MLA जनक ध्रुव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • ग्राम धवलपुर में प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का किया गया अनावरण
  • आदिवासी समाज द्वारा विशाल रैली निकाल सभा का आयोजन किया, 25 ग्रामों से हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 10 किलोमीटर दुर ग्राम धवलपुर में आज रविवार को सर्व आदिवासी विकास परिषद क्षेत्र धवलपुर द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर विशाल रैली निकाली और शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा अनावरण किया गया, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव पहुंचे तो आदिवासी समाज व ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जनक ध्रुव, अध्यक्षता सर्व आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष कन्हैयालाल ठाकुर, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, श्रीमती वर्षा ध्रुव, संरक्षक सदाराम ध्रुर्वा, जनपद सदस्य रामसिंह नेताम, श्रीमती चंदा बारले, रामसिंह नेताम, गुजरात कमलेश, केदार सिंह दाऊ, बी.एल चुरेन्द्र, कमार समाज प्रमुख रामलाल सोरी, सरपंच ग्राम धवलपुर, नारद ध्रुव, सरपंच जंगल धवलपुर श्रीमती बिम्बेश्वरी ठाकुर, सरपंच घटौद श्रीमती कीर्ति कपील, सरपंच मोहंदा महेन्द्र नागेश, सरपंच बेगरपाला मनराखन ध्रुर्वा, सरपंच दबनई घनश्याम नागेश, सरपंच मरदाकला सावित्री बाई सोरी, पूर्व सरपंच गोडरबाय ढेलूराम नेताम विशेष रूप से उपस्थित थे, अतिथियों का आदिवासी समाज द्वारा पीला गमछा भेंट कर एंव पीला चावल का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने छत्तीसगढ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह को नमन करते हुए कहा कि सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में छत्तीसगढ की जनता में देश भक्ति का उन्होने संचार किया स्वतंत्रता के लिए अपना संपूर्ण जीवन न्यौछावर कर देेने वाले आदिवासी जन नायक वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ महतारी के सच्चे सूपत थे उन्होने 1856 के भीषण आकाल के दौरान गरीबों को भुख से बचाने के लिए अंग्रेजी हूकुमत के खिलाफ कठिन संघर्ष किया। श्री ध्रुव ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह मातृ भूमि के प्रति समर्पण और उनका बलिदान हमेशा याद किया जायेगा।

जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि आज आदिवासी समाज को संगठित होकर मिलजुल कर कार्य करने की जरूरत है, उन्होने कहा कि आज हम सब संकल्प ले की शहीद वीर नारायण सिंह के बताये रास्तों पर चलकर क्षेत्र प्रदेश व समाज का विकास में अपना योगदान देना है, इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया, कार्यक्रम के शुभारंभ में विशाल रैली निकाली गई जिसमें एक तीर एक कमार सारे आदिवासी एक समान जैसे गगनभेदी नारे लगाये गये।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हबीब मेमन, बजरंग यादव, नथन यादव, तातुराम यादव, रोहिदास यादव, एसपी तिवारी, हेमलाल बारले, बुधराम नेताम, धनेश्वरी ध्रुव, बी.एल, चुरेन्द्र, चित्रांश ध्रुव, कोविद ध्रुव, नेयाल नेताम, गीताराम मरकाम, रामलाल सोरी,टी.के देव, दुर्योधन मरकाम, घनश्याम नागेश, लोकेश ठाकुर, लखन कुंजाम, बलीराम नेताम, रामसिंह नागेश, जीवन नेताम, भागीरथी मरकाम, भोखन नेताम, ईश्वर दीवान, गीताराम मरकाम, धनीराम , भोखसिंह कपील, केशव नेताम, नेपाल सोरी शिवचरण दीवान, किरण सिंह मरकाम, ललित मरकाम, जागेश्वर, धनीराम मरकाम एंव आदिवासी समाज के क्षेत्रभर से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लखन कुंजाम एंव श्री टी.के देव सर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम द्वारा धवलपुर में लगाई गई प्रतिमा

जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम द्वारा पिछले वर्ष आयोजित कार्यक्रम धवलपुर में छत्तीसगढ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने का घोषणा किया था और अपने घोषणानुसार संजय नेताम के द्वारा धवलपुर में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा लगाई गई है जिसका आज विधिवत पुजा अर्चना कर अनावरण किया गया।