Myanmar में फौजी हुकूमत कायम, 1 साल आपातकाल की घोषणा, आंग सान सू की हिरासत में
1 min readnew delhi- म्यांमार में सैन्य तख्तापलट की आशंकाओं के बीच सेना ने देश में एक साल के लिए आपातकाल (Myanmar military declares one year state of emergency) की घोषणा की है। इसके पूर्व म्यांमार की सेना ने देश की वास्तविक नेता आंग सान सू की (Aung San Suu Kyi) हिरासत में लिया है।
सू कीआंग सान की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के प्रवक्ता ने मायो नयुंट ने सोमवार को कहा कि म्यांमार की सेना ने देश के वास्तविक नेता आंग सान सू की को हिरासत में लिया है। प्रवक्ता मायो नयुंट ने कहा कि सू की और राष्ट्रपति विन म्यिंट को राजधानी नैपीडॉ में नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश में जो हालात हैं, उससे यह साफ है कि सेना तख्तापटल कर रही है। म्यांमार के राजनीतिक संकट पर भारत की पैनी नजर है। हालांकि, भारत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन वह घटना पर नजर बनाए है।