Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नाबालिग छात्र -छात्राएं वाहन लेकर स्कूल न पहुंचे अन्यथा कार्यवाही किया जायेगा – अनुज गुप्ता

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • एसडीओपी पुलिस मैनपुर अनुज गुप्ता ने लिया स्कूल प्रबंधको की बैठक

मैनपुर। मैनपुर एसडीओपी पुलिस अनुज गुप्ता ने मैनपुर क्षेत्र के सभी स्कूल प्रबंधको की बैठक लेकर नीजी स्कूलो में बच्चो को लाने ले जाने वाले वाहनों के संबंध में जानकारी लिया साथ ही उन्होंने कहा वाहन चालकों का नाम, पता पूरा डिटेल जानकारी रखे साथ ही स्कूलों में लगाये गये वाहनो में सभी सुविधाएं होना चाहिए यदि किसी भी स्थिति में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्यवाही किया जायेगा। साथ ही स्कूली बच्चो को वाहन में लाते ले जाते समय क्षमता से ज्यादा न बिठाया जाये और वाहनो में पूरी सुविधा होना चाहिए साथ ही बच्चो को स्कूल ले जाते समय और वापस घर छोड़ते समय एक निश्चित स्थल तय रहे जहां से पालक अपने बच्चो को स्कूल भेज सके और ला सके साथ ही किसी भी प्रकार के लापरवाही पर शख्त कार्यवाही करने की बात कही है।

स्कूली वाहन चलाने वाले चालक की कोई शिकायत नही मिलनी चाहिए तथा सभी सुविधाएं उपलब्ध सुनिश्चित हो।
एसडीओपी अनुज गुप्ता ने सभी स्कूल प्रबंधको और परिजनो से अपील किया है कि नाबालिक छात्रा -छात्राओं को बाईक मोटरसायकल न दिया जाये लगातार नाबालिक बच्चो के द्वारा तेजगति से वाहन चलाने की शिकायत के साथ दुर्घटनाओं की शिकायत मिल रही है नाबालिक छात्र -छात्राओं को वाहन लाने से स्कूल प्रबंधक रोके अगर कोई भी नाबालिक परिवहन के एक्ट के नियमो का उल्लंघन करते हुए स्कूल पहुंचता है तो अब कार्यवाही की जायेगी साथ ही जल्द ही सभी स्कूलो में यातायात नियमो के साथ नशे के खिलाफ अभियान चलाये जाने की बात कही है। इस दौरान बड़ी संख्या में शासकीय व नीजी स्कूलो के प्रबंधक, संचालक उपस्थित थे।