Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वस्थ शिविर का MLA जनक ध्रुव ने किया शुभारंभ

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पराम्पारिक चिकित्सा पद्धति से दूरस्त वनांचल के लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास- MLA जनक ध्रुव

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज सोमवार को विकाससखण्ड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वस्थ शिविर का शुभारंभ बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलित कर किया इस दौरान कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता पं. योगेश शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम, ब्लाक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, निहाल नेताम, ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच श्रीमती हनिता नायक, जनपद सदस्य कुमारी बाई पटेल, पारेश्वर नेताम,पुलस्त शर्मा, एसडीएम मैनपुर डॉ. तुलसीदास मरकाम, जिला आयुष अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन बागची विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर को सबोधित करते हुए बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव ने कहा क्षेत्र के सैकड़ों लोग आज अपने तकलीफों को लेकर स्वस्थ शिविर में पहुंचे हैं। सभी का यहा निशुल्क उपचार कर दवा वितरण किया जाएगा। किसी भी किस्म के बिमारियों का उपचार आयुर्वेद से संभव है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में सुखी और स्वास्थ्य रहने के लिए आयुर्वेद अपनाना बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम को सबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद ही एक मात्र तरीका है जिससे सुखमय और निरोगी जीवन बिताया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज इस शिविर में सैकड़ों लोगों का चिकित्सा सुविधा का लाभ मिला है। ब्लाक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण धुव ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूर-दराज गांव के लोगों को आज भी पराम्पारिक चिकित्सा पद्धति पर भरोसा है। महामंत्री गेंदु यादव ने कहा कि आयुर्वेद आयुष स्वास्थ्य मेला के द्वारा मैनपुर क्षेत्र में लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिया जा रहा है, जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। उन्होंने मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के अन्य ग्रामों में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की बात किया है ।

इस दौरान आयुष स्वस्थ शिविर के संबंध में चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन बागची द्वारा विस्तार से बताया गया और उपचार किया जा रहा है । 395 लोगो का उपचार किया गया – मैनपुर में आयोजित ब्लाक स्तरीय चिकितसा शिविर में आयुर्वेद में 195 , होम्योपैथी में 200 कुल 395 लोगो का निशुल्क उपचार कर दवा वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ. सुमन बागची, डॉ. प्रिया वर्मा, डॉ राहूल धृत लहरे, डॉ. स्वाति पटेल, निधी सोनकर, शिखा कुरैटी, काजल साहू, मोहन लाल ठाकुर, नेत्रानंद श्रीवास, बालाराम ध्रुव, मेस कुमार निषाद गिरजा शंकर एवं क्षेत्र ग्रामीणजन उपस्थित थे।