रामसखा श्री गुहा निषादराज और वीरांगना माता बिलासा देवी निषाद समाज के लिए आदर्श : एमआर निषाद
- मछुवा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एम. आर. निषाद जी कसडोल व भुईगांव गुहा निषाद राज जयंती व वीरांगना माता बिलासा देवी जयंती में शामिल हुए
केवट कर्मचारी उत्थान समिति कसडोल द्वारा आयोजित श्री गुहा निषाद राज जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह में माननीय श्री एम. आर. निषाद जी अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ शासन शामिल हुए।समारोह में माननीय कुंवर सिंह निषाद जी संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही,मा. सुश्री शकुंतला साहू जी संसदीय सचिव व विधायक कसडोल, मा. श्रीमती इंदू बंजारे जी विधायक पामगढ उपस्थित थे।
श्री रामसखा गुहा निषाद राज एवं वीरांगना माता बिलासा देवी केंवट जयंती समारोह ग्राम भुईगांव विकास खण्ड पामगढ मे माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी संसदीय सचिव मुख्य अतिथि तथा माननीय श्री एम. आर. निषाद जी अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन ने अध्यक्षता की। श्री निषाद जी ने अपने अध्यक्षी उद्बोधन में रामसखा श्री गुहा निषाद राज एवं वीरांगना माता बिलासा देवी का गुणानुवाद कर उन्हें समाज का आदर्श बताया।
प्रदेश भर में श्री गुहा निषाद राज जयंती व वीरांगना माता बिलासा देवी जयंती का आयोजन होना तथा विगत दिनों छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बिलासपुर के बहुप्रतिक्षित मांग एयरपोर्ट का नाम वीरांगना माता बिलासा देवी केंवट के नाम कर उन विभुतियों के साथ समाज को भी गौरान्वित किया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री आनंद निषाद जी प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. निषाद समाज, श्री बोधी राम निषाद, श्री नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर,श्री ऋत्विक मिश्रा जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, श्री एस. आर. निषाद राजनांदगांव,श्रीमती विमाडमरू मनहर सपपंच ग्रां पंचायत भुईगांव,श्री विश्राम कैवर्त्य,श्री शैलकुमार कैवर्त्य,श्रीमती प्रेमलता निषाद उपाध्यक्ष निषाद समाज छ. ग., श्री लोकेश कैवर्त्य, श्री हरिशंकर निषाद जी जिला पंचायत सदस्य रायपुर,श्री देवेष निषाद जी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पिथौरा तथा जिले के समस्त स्वजाति माता बंधू उपस्थित थे।