मोहदा का लाल तिरंगा में लिपटकर आया, पूरा गांव उमड़ पड़ा शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए
- शहीद की पत्नी शव से लिपटकर रो पड़ी, एक साल के बेटे ने दी मुखाग्नि तो सभी के आंखें हो गये नम
- विधायक, कलेक्टर, एसपी, कांग्रेस नेता व क्षेत्र से हजारों की संख्या में उमड़ पड़े लोेग
- धवलपुर से मोंहदा तक शहीद सुखसिंह अमर रहे भारत माता की जय गगनभेदी जयकारे लगते रहे
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
छत्तीसगढ़ बीजापुर सुकमा में माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गये, जिसमें एक जवान तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 14 किलोमीटर दुर ग्राम मोहदा के सुखसिंह फरस एसटीएफ के जवान भी नक्सली हमले में शहीद हो गये, जिसकी जानकारी रविवार को ही लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। आज सोमवार को शहीद जवान सुखसिंह फरस के पार्थिव शरीर को जैसे ही जिला मुख्यालय से उनके गांव मोंहदा के लिए रवाना किया गया।
लगभग 35 किलोमीटर हर गांव मोहल्ले में ग्रामीण फुलों की बारिश कर शहीद जवान को सलामी दी। धवलपुर से मोहदा तक चार किलोमीटर सडक किनारे दोनों तरफ लोगो की भींड अपने मोहदा के लाल शहीद सुखसिंह फरस के एक झलक पाने के लिए घंटो खडे रहे। जैसे ही पार्थिव शरीर लगभग 04 बजे के आसपास शहीद के निवास में ले गये उनके परिजन पार्थिव शरीर से लिपटकर रोने लगे।
इस दौरान सभी की आंख भर गई, तिंरंगा में लिपटा शहीद के पार्थिव शरीर शव यात्रा को कांधा देने लोग उमड पडे, पुरा गांव चारो तरफ बस एक ही आवाज आ रही थी शहीद सुखसिह अमर रहे भारत माता की जय, उपस्थित हर ग्रामीण शहीद सुखसिंह अमर रहे के जयकारे लगा रहे थे।
मार्मिक दृश्य एक वर्ष के बेटे ने पिता को दी मुखाग्नि
शहीद के पार्थिव शरीर को चिता पर रखने के बाद रो रोकर बेहाल पत्नी ने शहीद सुखसिंह फरस के पैर से लिपटकर जमकर रोई और एक वर्ष के उसके बेटे भी मानों बार बार अपने शहीद पिता को उठाने की कोशिश कर रहे थे। यह दृश्य जिसने भी देखा उसके आंख भर आए नन्हे कदमों से लड़खड़ाते शहीद के एक वर्षीय पुत्र ने पिता के शरीर से लिपट गया। और पुरे विधिविधान के साथ हजाराें की उपस्थिति में एक वर्षीय पुत्र ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी तो सभी के आंखे नम हो गये। चारो तरफ एक ही नारा गुंज रहा था शहीद सुखसिंह फरस अमर रहे। पुरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई।
इस दौरान शहीद के पिता फागुराम और भाईयों ने अपने लाडले पर फर्क जताया, पत्नी ने भी पति की शहादत को सलाम किया , भले ही परिवार को सदस्यों ने रोते हुए अपने लाडले को विदाई ने मगर उन्होने अपने लाडले सपूत की शहीद सुखसिह फरस की शहादत पर फर्क जाहिर किया है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के विधायक डमरूधर पुजारी,गरियांबद जिला के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा, एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे, नगर पालिका गरियाबंद के अध्यक्ष गफ्फु मेमन, छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संयुक्त महासचिव विनोद तिवारी, जिला पंचायत गरियबांद के उपाध्यक्ष सजंय नेताम, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पारस ठाकुर, थाना प्रभारी मैनपुर सत्येन्द्र सिंह श्याम, जनपद सदस्य चंदा बारले, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, नजीब बेग, गुंजेश कपील, मोंहदा के सरपंच महेन्द्र सिंह नागेश, गुजरात कमलेश, रविसिंह नेताम, नुतन मरकाम, यशंवत यादव, शाहिद मेमन, हनीफ मेमन, सियाराम ठाकुर, हिमांचल ध्रुव, सुरेश निषाद, चन्दकिशोर, छबी दीवान, नीरज ठाकुर, प्रेमसाय जगत, खेलन दीवान, कन्हैया ठाकुर, हबीब मेमन, एंव पुरे जिलेभर से हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र के ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित थे।
शहीद सुखसिंह फरस व जवानों की शहादत व्यर्थ नही जायेगी : विधायक डमरूधर पुजारी
वीर शहीद सुखसिह फरस और सभी 22 जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। उन्होंने आगे कहा नक्सलियों के खिलाफ अब आर पार लडाई लडने की जरूरत है। उन्होंने शहीद सुखसिंह फरस के शहादत पर परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की और इस मुसीबत की घडी में ईश्वर से परिवार को सबल प्रदान करने की प्रार्थना किया।
डमरूधर पुजारी विधायक बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र
जिला गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि शहीद सुखसिंह फरस मैनपुर में पढाई किया है और काफी होनहार तथा युवाआें के बीच लोकप्रिय रहा है। श्री नेताम ने नक्सली हमले में शहीद जवान के प्रति शोक व्यक्त किया है ।
संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष
शहीद सुखसिंह की प्रतिमा जल्द मोहंदा में लगाई जायेगी – विनोद तिवारी
गरियाबंद जिले के ग्राम मोंहदा के शहीद जवान सुखसिंह फरस के शहीद होने की जानकारी लगते ही छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संयुक्त महासचिव विनोद तिवारी भी पहुचकर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित किया श्री तिवारी ने कहा कि भारत माता के सच्चे संतान शहीद सुखसिह फरस नक्सलियों से लडते हुए देश के खातिर अपना बलिदान दिया है। उनके शहादत को सलाम करते है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्राम मोंहदा में शहीद सुखसिंह फरस की प्रतिमा लगाई जायेगी और यहा के प्राथमिक शाला को शहीद के नाम पर करने की मांग करेंगे ।
विनोद तिवारी कांग्रेस प्रदेश पूर्व महासचिव छ.ग.
गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने शहीद सुखसिंह फरस को श्रध्दाजंली अर्पित करते हुए नक्सली हमले में 22 जवान की शहादत पर शोक संतप्त परिवाराें के प्रति अपनी संवेदनाए व्यक्त की है। और उन्होंने कहा कि शहीद की शहादत को हमेशा याद किया जायेगा ।
गफ्फु मेमन अध्यक्ष नगर पालिका गरियाबंद