Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नाचबो-नचाबो डांस प्रतियोगिता से ग्रामीण प्रतिभावओं को सामने आने बेहतर मंच मिलेगा 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर में पैरी युवामंच द्वारा दो दिवसीय डांस प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक

गरियाबंद ‌‌ तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के जिडार रोड़ चौक में पैरी युवा मंच द्वारा दो दिवसीय नाचबो नचाबो सीजन-2 सामूहिक डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया डांस प्रतियोगिता में कुल 31 सामूहिक नृत्य टीमों ने भाग लिया और 08 एकल टीम शामिल हुए जिसमें रायपुर, धमतरी, महासमुन्द, बस्तर, बागबाहरा, ओडिसा, नगरी, गरियाबंद सहित कई स्थानों से कलाकारों ने अपना प्रतिभा दिखाये। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति की सदस्य श्रीमती नंदिनी नेताम, भाजपा युवा मोर्चा जिलामंत्री तुलसी राठौर, विशेष अतिथि सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रूपेश साहू, युवा मोर्चा महामंत्री पुलस्त शर्मा, आचार्य नन्दकिशोर चौबे, पवित्रा बाम्बोडे, अजय बघेल, संरक्षक हुलार ठाकुर, लोचन चक्रधारी, मनोहर राजपुत, धनसाय बाम्बोडे, अमन बाम्बोडे, इतेश सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे। भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्रीमती नंदनी नेताम ने इस प्रतियोगिता के लिए पैरी युवा मंच को बधाई देते हुए सभी लोगो से कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की है। भाजयुमो जिला मंत्री तुलसी राठौर ने कहा पैरी युवा मंच द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसमें अन्य जिलो से भी प्रतिभाएं यहां पहुंचकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते है जिससे इस क्षेत्र के युवा प्रतिभाओ को सामने आने का अवसर मिलता है।

उन्होने कहा यहां हजारो लोगो की उपस्थिति यह बताने के लिये काफी है कि क्षेत्र के लोग प्रतिभाओ को आगे लाने के लिये हर संभव सहयोग करने के लिये तैयार रहते है। सामूहिक डांस प्रतियोगिता में कोंडागांव से आए डांस ग्रुप ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से पहला पुरस्कार जीता और ट्रॉफी अपने नाम की। दूसरे स्थान पर नहानबिरी का डांस ग्रुप रहा, जबकि जज नगरी उमरगांव क्षेत्र से आए प्रतिभागियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं कई प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार पैरी युवा मंच द्वारा प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमन बाम्बोडे, इतेश सोनी, त्रिलोक ध्रुव युगदास वैष्णव, जगदीश नागेश, डोलेश चक्रधारी, प्रांजल ठाकुर, नितेश चक्रधारी, सुनील बाम्बोडे, गोलू कुटारे, जीवन सोनी, नीतिन सचदेव, प्रदीप नायक, हेमंत बाम्बोडे, देवराज साहू, तीवकुमार सोनी, राजू सोनी, हेमंत साहू, अभिषेक सोनी, दीपक नागेश, गुलशन साहू, नंदु नागेश, अचिद वैष्णव, पंकज विश्वकर्मा, प्रियांशु साहू, सागर वैष्णव, संजय ध्रुव, सिद्धार्थ बांबोड़े, योगेश बांबोडे, गोपी सोनवानी, कमल नेताम, मनबोध कश्यप, प्रदीप नायक, शिव बांबोडे, पुष्पेन्द्र पटेल, राहूल कुमार सहित पैरी युवा मंच के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे, वही शांति व्यवस्था बनाये रखने मैनपुर पुलिस प्रशासन का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डोमार पटेल द्वारा आकर्षक ढंग से किया गया और दर्शको बांधे रखा।