Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना संक्रमितों के मदद के लिए नपा अध्यक्ष गफ्फु ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

  • रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद

गरियाबंद – नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित और होम आइसोलेशन किए गए मरीजों की सहायता के लिए नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया हैं। जिसमें संपर्क करके संक्रमित मरीज अपनी समस्या और आवश्यकता से पालिका जनप्रतिनिधियों को अवगत करा सकते हैं।

इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने बताया कि जिले एवं नगर में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। ऐेसे समय में नगर के कोरोना वायरस से संक्रमित और होम आइसोलेशन किए गए मरीजों को दवाई, राशन से लेकर दैनिक उपयोग के कई चीजों आवश्यकता होती है, जिसके लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसे देखते हुए ऐेसे मरीजों की सहायता के लिए एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है जो कि 9329127662 हैं, इसमे नगरवासी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पालिका के सभी जनप्रतिनिधि और कर्मचारी 24 घंटे उनकी सेवा के लिए समर्पित और तत्पर है। नगर अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा कहीं भी सैनिटाइजर की भी आवश्यकता हो तो वह भी इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। पालिका की टीम तत्काल पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...