Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नुवाखाई पर्व हमारी संस्कृति की गौरवशाली हिस्सा है – संजय नेताम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गोना में नुवाखाई मिलन ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम का हुआ आयोजन,  हजारों की संख्या में ग्रामीण हुए शामिल
  • भारी बारिश में भी लोग हजारों की संख्या में जुटे रहे

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोना के आश्रित ग्राम नयापारा में सर्व आदिवासी समाज द्वारा नुवाखाई मिलन एवं ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी बारिश के बीच क्षेत्र के लोग उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए तथा नर्तक दलों द्वारा पारम्परिक रूप से रेला पाटा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम पहुँचे तथा सभी को नुवाखाई की बधाई दिए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि नवाखाई हमारी संस्कृति का हिस्सा है। हम नये अन्न को इष्ट देव को अर्पित करने की परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए यहाँ एकत्र हुए हैं। हम सभी को सामाजिक एकता बढ़ाने का संकल्प लेकर कार्य करना होगा।

इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, पनकिन बाई मरकाम,सुनील मरकाम सरपंच गोना, अजय नेताम सरपंच भूतबेड़ा,सखाराम मरकाम सरपंच कोकड़ी,कलाबाई नेताम सरपंच गरहाडीह, रमुला बाई मरकाम सरपंच शोभा,कृष्णा नेताम सरपंच अड़गड़ी, रमेश नेताम (गादी झांकर),रोहन नेताम(माटी झांकर), दुर्गेश नेताम(मंडल भीमा झांकर),हरचंद नेताम(धुर्वा झांकर), प्रताप नेताम,बुधलाल नेताम,भानु राम नेताम,शंकर नेताम,श्रीराम मरकाम, गोकुल नेताम,दशरथ नेताम,मेहतर नेताम,रमेश मरकाम, बीरबल नेताम,हरचंद मंडावी,हीरासिंह मंडावी,नकुल मरकाम,भीखम मरकाम, महादेव मरकाम,चरण सिंह कुंजाम,सम्मत मंडावी,कैलाश नेताम, धन्नू राम मरकाम,सुकलाल नेताम,फलेश नेताम,गणेश नेताम, हेमराज ध्रुव,कुम्हारू ध्रुव,मिथलेश ध्रुव,रामेश्वर ध्रुव,धनसिंह नेगी, हेमप्रकाश मरकाम,सुभाष नेताम, दयाबती नेताम,रामबती मरकाम, मानकी बाई नेताम, मानकुंवर मरकाम, हिरोंदी नेताम, कमीला नेताम,कुमारी नेताम,बिमला बाई नेताम,रामबती सोरी,फगनी बाई मरकाम, गौतम मंडावी,शिवकुमार नेताम,पुरुषोत्तम परदे,महेंद्र मंडावी, रिखम नेताम, रमेश नेताम सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र भर के लोग उपस्थित रहे।