पुरानी रेल परियोजनाओं को मिलेगी गति, जोन के 45 स्टेशनों की बदलेगी सूरत -विभा अवस्थी
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। केंद्रीय रेल बोर्ड रेल मंत्रालय पीएसी सदस्य श्रीमती विभा अवस्थी ने बताया आज संसद में वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट बुधवार को संसद कि पटल पर पेश किया है। इसमें भारतीय रेलवे को पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना से अधिक फंड 2.4 लाख करोड़ आवंटित किया गया है।
बिलासपुर जोन को उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में अधिक बजट मिलेगा। इससे जोन की पुरानी परियोजनाओं को गति मिलेगी। इसके अलावा जोन के 45 स्टेशन अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत विकसित होकर नए स्वरूप में नजर आएंगे। इस योजना के तहत देश के 1275 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा।
केंद्रीय बजट को लेकर बुधवार की सुबह से रेलवे में हलचल थी। दैनिक यात्री से लेकर रेलकर्मी भी बड़ी घोषणाओं को लेकर टकटकी लगाए बैठे थे। अमृत भारत स्टेशन स्कीम, वंदेभारत व हरित ट्रेन परिचालन की घोषणा भी हुई। ये सभी बड़ी सौगात है। इसका लाभ भारतीय रेलवे के हर जोन को मिलेगा। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन भी शामिल है। सबसे बड़ी राहत फंड को लेकर मिली है। इस फंड का ज्यादातर हिस्सा अधोसंरचना विकास कार्यों में खर्च होगा।
इसलिए माना जा रहा है कि जोन की सभी पुरानी परियोजनाओं को गति मिलेगी और वह जल्द ही पूरा होंगी। इसमें फंड का रोड़ा नहीं आएगा। नई लाइन, आमान परिवर्तन, दूसरी व तीसरी लाइन सभी कार्य जल्द से जल्द पूरे होंगे। इससे ट्रेनों के परिचालन में सुधार आएगा और गति भी बढ़ेगी। ट्रैक पर यातायात का दबाव नहीं रहेगा। मालूम हो कि वर्ष 2022 में जोन को 8063.77 करोड़ रुपये मिले थे। पिछले साल की तुलना में यह डेढ़ गुना अधिक था। इस बार बजट आवंटन में कमाउपूत जोन का ख्याल रखने की उम्मीद है।
- जोन को दो और वंदे भारत ट्रेन मिलने की उम्मीद
वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री(आइसीएफ) पेरंबुर में किया जाता है। इसे बढ़ाकर तीन अन्य स्थान हरियाणा के सोनीपत, महाराष्ट्र के लातूर एवं उत्तर प्रदेश के रायबरेली में किया जाएगा। प्रत्येक सप्ताह दो से तीन वंदेभारत ट्रेनों का निर्माण किया जा सकेगा। बिलासपुर को एक वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल चुकी है। जिस तरह निर्माण की योजना है, उससे उम्मीद है कि बिलासपुर से कटनी दिशा और हावड़ा दिशा के लिए एक-एक वंदे भारत ट्रेन और मिल सकती है।
- जोन की इन परियोजनाओं को मिलेगी गति
– राजनांदगांव-नागपुर तीसरी लाइन
– झारसुगुड़ा-बिलासपुर चौथी लाइन
– अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन
– केंद्री-अभनपुर-राजिम अमान परिवर्तन
– नया रायपुर-केंद्री नई रेल लाइन
- महत्वपूर्ण कारिडोर
देश में रेल सुविधा से अनछूएं भागों में जनजातीय कारिडोर, सोशल कारिडोर, हिल कारिडोर, पोर्ट कारिडोर एवं एनर्जी कारिडोर स्थापित किए जाएंगे। इसमें जोन की बात करें तो ईस्ट-वेस्ट कारिडोर खरसिया-कोरबा, गेवरोरोड-पेंड्रा शामिल है।
- बिलासपुर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के कोच होंगे अपग्रेड
बजट में राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोच को अपग्रेड कर माडन लुक देने की घोषणा हुई है। तेजस के अलावा जोन अन्य तीनों ट्रेनें गुजरती हंै। राजधानी एक्सप्रेस बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए, हम सफर एक्सप्रेस दुर्ग से निजामुद्दीन के लिए और दूरंतो हावड़ा से मुंबई और हावड़ा से पुणे तक चलती है। इस ट्रेन के कोच अपग्रेड होने से यात्रियों को पहले से ज्यादा इन ट्रेनों में सफर करने में आनंद आएगा।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के यशस्वी बजट में रेल को लेकर जो बजट में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का छत्तीसगढ़ रेलवे का ध्यान रखा उनके लिए आप सभी को छत्तीसगढ़ वासियों एवं रेल बोर्ड सदस्य पी ए सी श्रीमती विभा अवस्थी द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।