Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ध्रु्रवागुढ़ी में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की घोषणा पर ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर से मूलाकात कर मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम ध्रु्रवागुढ़ी में जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर के प्रयास से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा किया है जिससे ग्राम ध्रु्रवागुढ़ी सहित आसपास के ग्रामो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज सरपंच रामप्रसाद नेताम के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर से मूलाकात कर उनके प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया है साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मूलाकात करने की बात कही है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच रामप्रसाद नेताम, रूपचंद नेताम, भजमन माझी उपसरपंच सुबरन सोरी अजय यादव, संतोष गुप्ता, प्रताप सिंह टोप्पो, विरेंद्र बघेल, सलाबुद्दीन शेख, सतीस यादव,सुमन प्रधान,रंजीत सिन्हा, थानसिंग नायक, नरेंद्र नागेश, कविन्द्र मिश्रा, संतोष यादव, गोलू राजपूत अनुप यादव,दिनेश यादव, रोहित नायक,रोशन बघेल, गोपाल रत्रे,संतोष बारले,नीलकमल बोय,चम्पा निषाद,श्रवण निषाद, मुकेश राजपुरोहित, विजय जैन, गोपाल राजपुरोहित,करीम खान लखन निषाद धनजय नायक भूषण भाटी लोकेंद्र यदु रोहित दास पुनीत बघेल बलीराम नेताम धरम नागेश सुरेंद्र यादव धनुष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।