आदिवासी समाज के लोगों को पहले से और अधिक संगठित और एकता के साथ रहने की जरूरत : कुमार ओंकार शाह
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज के सम्मेलन में फिंगेश्वर से लेकर देवभोग तक के सैकड़ो लोग हुए शामिल
- आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के बारे में किया गया चर्चा
मैनपुर – अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज का ग्राम कसाबाय नवागढ़ में शपथ ग्रहण सम्मेलन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व विधायक एवं अमात गोंड़ समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष कुमार ओंकार शाह पहुंचे तो समाजजनो ने जोरदार आदिवासी संस्कृति अनुसार पीला चांवल का तिलक लगाकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्टदेव बुढ़ादेव की पूजा अर्चना कर किया गया इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ।
आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं अमात गोंड़ समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष ओंकार शाह ने कहा इस तरह के समाजिक कार्यक्रम समय -समय पर आयोजित होना चाहिए समाजिक कार्यक्रम आयोजित होने से समाज के सभी लोग एक जगह एकत्र होते है और एक दूसरे से मूलाकात करते है जिससे भाईचारा एकता बनी रहती है। श्री शाह ने कहा आदिवासी समाज काफी संगठित और मजबूत समाज है हम सबको अपना कीमती समय समाज के विकास और उन्नति के लिए देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के युवाओं में काफी उर्जा है और इस उर्जा का उपयोग समाज के विकास के लिये करना है। श्री शाह ने कहा समाज के नियमो का पालन करना सभी सामाजिक बंधुओ की जिम्मेदारी हैं।
सम्मेलन को समाज के अनेक वरिष्ठजनों ने संबोधित किया। इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से संरक्षक हेमसिंग नेगी, आदिवासी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, यशवंत सोरी, भागसिंग कोमर्रा, महेश्वर कोमर्रा, गुजरातसिंह कमलेश, टिकम कपील, अमृतलाल नागेश, खेदू नेगी, विश्राम नागेश, चंद्रकिशोर, कन्हैया ठाकुर, छबि दीवान, रामसिंग नागेश, महेन्द्र नेताम, केजूराम नागेश, सुखराम नागेश, सियाराम ठाकुर, गौकरण ध्रुर्वा, मरकाम नेताम, पवन दीवान, रामेश्वर कपील, महेन्द्र परस, बुधराम, लालसिंग, घनश्याम धुर्वा, यशंवंत मरकाम, घनश्याम नागेश, दुकालू राम नागेश, चन्द्र कुमार नागेश, सहित गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर, मैनपुर, अमलीपदर, देवभोग क्षेत्र से आदिवासी अमात गोंड़ समाज के सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।