Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनता को कोई भी परेशानी हो बगैर डरे पुलिस से सम्पर्क करे पुलिस जनता की सेवा के लिए : ध्रुव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • ग्राम पंचायत जिडार में मैनपुर पुलिस द्वारा लगाया गया जनचौपाल में पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 05 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत जिडार आज गुरूवार को पुलिस और जनता के बीच मैत्री संबध स्थापित करने पुलिस जनचौपाल का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बडी संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित हुए मैनपुर थाना ए.एस.आई जोहन ध्रुव ने कहा कि गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे.आर ठाकुर के निर्देशन एंव मैनपुर एसडीओपी पुलिस अनुज कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सुर्यकांत भारद्वाज के नेतृत्व में मैनपुर थाना क्षेत्र के ग्रामो में अपराध और अपराधियो पर अंकुश लगाने लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

यह पुलिस जनचौपाल पुलिस और जनता के बीच बेहतर रिश्तों के लिए लगाया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग बगैर डरे बेझिझक अपनी समस्याओं को पुलिस को बताए।

मैनपुर थाना के आरक्षक दिलीप सिन्हा ने ग्रामीणो को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज हाईटेक तरीके से ठगी किया जा रहा है, जिससे हम सब को बचना है, इसके लिए ग्रामीणो में जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि आज एटीएम ठगी, मोबाईल ठगी, बैंक खाता संबधित लालच देकर लाट्री लगाने का लालच देकर हाईटेक ठगी का लोग शिकार हो रहे हैं। इससे कैसा बचा जाए इसके बारे में उन्होने ग्रामीणाें को विस्तार से बताया साथ ही किशोर बालक बालिकाओं के प्रति सजग रहने के सबंध में जानकारी दिया बाल अपराध के सबंध में जानकारी दिया। यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट का उपयोग करने के सबंध में बताया ।

ग्राम पंचायत जिडार के सरपंच श्रीमती दुलेश्वरी नागेश ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा आज जो जन चौपाल लगाया गया है उससे हम सभी ग्रामीणो को बहुत कुछ जानकारी मिला और इस तरह के जन चौपाल लगाने से पुलिस और जनता के बीच मैत्री संबध स्थापित होगा, सरपंच ने आगे कहा कि कोई भी समस्या यदि किसी को भी है, तो वे बगैर डरे ग्राम पंचायत के सरपंच और पुलिस को बताना चाहिए साथ ही अपराध होने से पहले यदि हम सजग हो जायेंगे तो बडे से बडे अपराध से बचा जा सकता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मैनपुर थाना के ए.एस.आई जोहन ध्रुव , जिडार के सरपंच दुलेश्वरी नागेश, उपसरपंच नरेन्द्र सिन्हा, आरक्षक दिलीप सिन्हा, आरक्षक रवि ठाकुर, गणेश आदित्य, संतोष यादव, मालती कपील, ताराबाई, रूखमणी बाई, रामस्वरूप साहू,नीरा कपिल,भोजबती कपील, बंसती नेताम, गंगाराम जगत सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन पंच मितानिन, रोजगार सहायक, उपस्थित थे।