थाना राजिम की कामयाबी, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
1 min read- उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद पिपरछेड़ी कला
पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार राज्य में महिला संबंधी अपराध की रोकथाम एवं तत्काल कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबडा, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी टी आर कंवर महोदय गरियाबंद के निर्देशन में महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। उक्त परिपालन में थाना राजिम के अपराध क्रमांक 21/2021 धारा 363 भादवि के मामले में दिनांक 19-01-21 को प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड्की को कोई अज्ञात व्यकित नाबालिक जानते हुये बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये विवेचना के दौरान सायबर सेल गरियाबंद की सहायता से व थाना प्रभारी के उचित दिशा निर्देश् के माध्यम से आरोपी के मोबाईल लोकेशन के आधार पर पिलेश बघेल पिता ललित बघेल उम्र 21 साल साकिन डूमरडीह थाना छुरा जिला गरियाबंद के क़ब्ज़े से बरामद किया गया।
नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर अलग अलग जगह में जबरदस्ती दुष्कर्म करना पाये जाने से आरोपी का कृत्य धारा 366, 376 (1) भादवि, 4 पॉक्सो एक्ट के तहत आज दिनांक 02/02/21 को 21-25 बजे गिरफ्तार कर दिनांक 03/02/2021 को न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल गरियाबंद में निरूद्ध किया गया ।
इस कार्य में थाना प्रभारी उनि. श्रीमती रामेश्वरी बघेल सउनि देव कुमार वर्मा आर0 599 जैलसिह नागेश आर0 296 रामलाल ध्रुव, आर0चालक क्र 178 रवीन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा ।