Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने गरियाबंद में बीज भंडारण गोदाम का किया निरीक्षण

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हफीज खान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया मूलाकात

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ शासन बीज निगम एवं कृषि विकास के अध्यक्ष पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे इस दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष हफीज खान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा किया। पश्चात बीज निगम गरियाबंद गोदाम का निरीक्षण कर बीज भंडारण और वितरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

श्री चंद्राकर इस दौरान बीज निगम कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बीज निगम गरियाबंद के प्रबंधक आर सी पटेल एवं कृषि विभाग उपसंचालक से विभाग द्वारा चल रहे कार्यो में जानकारी लिया तथा बीज वितरण एवं संबंधित विभाग से लंबित राशि शीघ्र वसूली करने का निर्देश दिये है।