Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोविड के सफल टीकाकरण के लिए जनजागृति जरूरी : संजय नेताम

1 min read
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

वैश्विक कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए जा रहे कोविड टीकाकरण हेतु मैनपुर विकासखंड के राजापड़ाव क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने लोगों से कहा कि कोविड-19 का टीका लोगों के मन में आशा की एक किरण लेकर आया है लेकिन कोरोनावायरस के टीके को लेकर लोगों में व्याप्त भ्रम और जन जागरूकता की कमी।

टीकाकरण को लेकर उनमें हिचकिचाहट उत्पन्न कर रही है हमें इस भ्रम को दूर कर लोगों को जागरूक करना है और ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के लिए प्रेरित कर जीवन रक्षा के लिए कार्य करना है। कोविड-19 का टीका दुनिया भर में लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट तथा मन में संतोष लाया है कि अब वह कोरोनावायरस जैसी जानलेवा महामारी बच पाएंगे।

इसी भरोसे के साथ ही टीकाकरण का पहला चरण सफल रहा जिसमें गरियाबंद जिले में भी इसकी प्रगति संतोषजनक है लेकिन मैनपुर व देवभोग ब्लॉक में टीकाकरण में कुछ कमी है जिसे हम सबको मिलकर दूर करना है। इस दौरान ग्राम गोना,भूतबेड़ा, कुचेंगा, कमारपारा, भाठापानी, मौहानाला, गरीबा गाजीमुड़ा सहित दर्जनभर गांवों का भ्रमण कर जनजागरूकता फैलाया गया। इस अवसर पर गोना सरपँच व जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुनील मरकाम,कुचेंगा सरपँच दीनाचंद मरकाम वह कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी देवकुमार नेताम, राहुल निर्मलकर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *