Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रचार वैन पहुंची ग्राम कोदोबतर और मालगांव

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • लाभार्थियों ने योजना से लाभ लेकर मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव किए साझा
  • ग्रामीणों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी
  • शिविर स्थल में ही लोगों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित
  • कलेक्टर आकाश छिकारा एवं जिला पंचायत सीईओ रीता यादव कार्यक्रम में हुए शामिल

गरियाबंद। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत कल से हो चुकी है।केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने और इन योजनाओं से जिलेवासियों को लाभन्वित करने के उद्देश्य से जारी संकल्प यात्रा की प्रचार प्रसार वैन आज कोदोबतर और मालगांव पहुंची। दोनो जगह लोगों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर आकाश छिकारा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित ग्राम मालगांव की सरपंच श्रीमती पार्वती ध्रुव, ग्राम कोदोबतर की सरपंच श्रीमती मथुरा ध्रुव, पंचगण, जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोगों को प्रचार-प्रसार वैन के माध्यम से भारत सरकार की 17 से अधिक विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को स्पॉट में ही केसीसी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेशन, पीएम उज्जवला एवं पीएम स्वनिधि योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जहां लोगों का नि:शुल्क हेल्थ चेकअप, टीबी, सिकल सेल एनीमिया जांच और शुगर बीपी जांच किया गया। ग्राम कोदोबतर और मालगांव के कार्यक्रम स्थल में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल लोगों ने विकसित भारत के संबंध में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड संदेश को सुना।

मेरी कहानी-मेरी ज़ुबानी के तहत लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी कहानी बताकर केंद्र सरकार का जताया आभार-

ग्राम कोदोबतर और मालगांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने योजना से लाभ के बारे में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने योजना से होने वाले लाभ को बताते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। साथ ही केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। ग्राम कोदोबतर की अहीमन ने बताया कि पहले मैं कच्चे मकान में रहती थी, जिसके कारण बारिश के दिनों में बहुत तकलीफ़ों का सामना करना पड़ता था लेकिन पीएम आवास योजना से मुझे पक्का मकान मिल गया है। इसी तरह अलग-अलग योजनाओं से लाभान्वित विभिन्न हितग्राहियों ने अपनी कहानी सुनाते हुए सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।

  • ग्रामीणों ने उत्साह के साथ सेल्फ़ी ज़ोन में खिंचवाई फोटो

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रचार प्रसार वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम स्थल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के फोटो युक्त सेल्फी जोन भी बनाया गया था। सेल्फी जोन में शिविर स्थल में आए ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ बड़े उत्साह और उमंग के साथ सेल्फी का आनंद लिया।

  • कलेक्टर आकाश छिकारा ने विभिन्न स्टॉलो का किया अवलोकन

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम मालगांव और कोदोबतर में विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का कलेक्टर आकाश छिकारा ने अवलोकन किया। साथ ही ऑन स्पॉट केंद्र सरकार की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास आदि विभागों का निरीक्षण कर वहाँ लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।

  • मौके पर ही हुआ स्वास्थ्य जांच, उज्जवला योजना सहित 17 से अधिक योजनाओं का भी मिला लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को 17 से अधिक योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप की भी सुविधा प्रदान की गई। ग्रामीणों ने निशुल्क शुगर-बीपी जांच की सुविधा का लाभ लिया। साथ ही जरूरतमंदों को डॉक्टरों द्वारा निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में कोदोबतर निवासी सुभाष निर्मलकर और गीता ध्रुव ने निशुल्क बीपी-शुगर की जांच कराकर चिकित्सकों से आवश्यक स्वास्थ्य सलाह लिया। कार्यक्रम में पीएम उज्जवला योजना का भी नवीन पंजीयन किया गया। जिससे हितग्राहियों को रसोई गैस सिलेंडर का लाभ मिल पाएगा। साथ ही हितग्राहियों को नए कनेक्शन प्रदान किए गए। ग्राम कोदोबतर की संतोषी ध्रुव और ग्राम मालगांव की रोमा दान को पीएम उज्जवला योजना के तहत तत्काल नया गैस कनेक्शन मिला जिसके लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद किया।