स्कूल कोआर्डिनेटर को छह महीने से वेतन नहीं मिला, समस्या लेकर संसदीय सचिव से की मुलाकात
- शिखा दास, महासमुंद
महासमुंद। आईसीटी लैब एंड डिजिटल क्लास रूम में पदस्थ स्कूल कोआर्डिनेटर ने अपनी समस्याओं को लेकर आज सोमवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर से मुलाकात की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चन्द्राकर ने उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
आईसीटी लैब एंड डिजिटल क्लासरूम में पदस्थ स्कूल कोऑर्डिनेटर सुरेश यादव, शिवम चन्द्राकर, कौशल पटेल, रिखब कुमार साहू, लोकेश साहू व अंकिता देवांगन आज सोमवार को संसदीय निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चन्द्राकर से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले मेंडीजी दुनिया प्रोजेक्ट का संचालन किया जा रहा है। जिसेमं उनकी पदस्थापना स्कूल कार्डिनेटर के रूप में की गई है। कोविड 19 महामारी की स्थिति में मार्च 2020से आज तक उन्हें वेतन प्राप्त नहीं हुआ है।
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से बातचीत करने पर उनके द्वारा बताया जाता है कि उन्हें समग्र शिक्षा से आबंटन प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके कारण से उनका वेतन नहीं दिया जा सका है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।