Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्कूल का प्लास्टर गिरने से दो छात्र जख्मी

Sambalpur-District-in-Band-Hong School

स्कूल भवन का मरम्मत करवाने का आश्वासन
ब्रजराजनगर। लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत जामगां उन्नित उच्च प्राथमिक स्कूल के श्रेणी कक्ष की छत से सिमेंट का प्लास्टर गिरने से पांचवीं कक्षा दो छात्र जख्मी हो गए हैं। जबकि स्कूल में खेलते समय चौथी कक्षा की एक छात्रा का हाथ टूट गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 10 बजे स्कूल में खेलते समय चौथी कक्षा की छात्रा सीतु साय गिर गई थी, जिसके चलते उसका बायां हाथ टूट गया है।

Sambalpur-District-in-Band-Hong School

स्कूल के प्रधानाचार्य ने पहले उसे लखनपुर समूह स्वास्थ्य केन्द्र एवं बाद में झारसुगुड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया था। जबकि डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण एक निजी अस्पताल में उसे भर्त्ती किया गया है। जबकि सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पांचवीं श्रेणी के क्लासरुम की छत से अचानक सिमेंट का प्लास्टर गिरा था। इसके चलते पांचवीं कक्षा छात्र राजु गढुआल एवं बुलु तिहिरिया का सिर पर गहरी चोट आयी है। खबर पाकर प्रधानाचार्या पुलस्तिय मेहेर ने दोनों छात्रों को लखनपुर समूह स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। वहां से दोनों बच्चों को उनके घरवालों को सौंप दिया गया। इसकी खबर मिलने के बाद लखनपुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रविरत्न बाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस दौरान स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जगन्नाथ कालो ने स्कूल भवन के बदहाल स्थिति पर ध्यान आकर्षण किया। साथ ही नया क्लासरुम निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है। शाम को जिला परियोजना संयोजक मीनारानी कश्यप सहित विभागीय कनिष्ठ यंत्री सत्यरंजन स्वार्इं ने पहले स्कूल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बाद में घायल छात्र के घर जाकर उनके स्वास्थ्यवस्था की जानकारी ली तथा यथाशीघ्र स्कूल भवन का मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *