गंभीर कुपोषित बच्चों को मितानिन एन.आर.सी.भेजे – रीमा गांगुली
जयरामनगर– गतौरा संकुल की मितानिनों का स्वास्थ्य संगठन बैठक का आयोजन कौशल विकास केन्द्र भवन ग्राम पंचायत गतौरा मे आयोजित किया गया जिसमें यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्रीमती रीमा गांगुली ने मितानिनों को अपने अपने पारा मे गंभीर कुपोषित बच्चों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा अधिकारी के पास जांच कराके डॉक्टर के सलाह पर पोषण पुनर्वास केन्द्र मे इलाज के लिए प्रेरित करें ।
बच्चों के माता पिता व परिवार को मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी देवे मितानिनों को नियमित टीकाकरण मे बच्चों को पी.सी.वी.(निमोनिया) का टीका अवश्य लगवाने के लिए कहा बैठक में मितानिनों को कोविड 19 टीका का पहला डोज दुसरा डोज व शिशुवती माता एवं गर्भवती माताओं को कोवैक्सिन का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने कहा।
बैठक के बाद नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयरामनगर के ग्रामीण सहायक चिकित्सा अधिकारी श्री जितेश शर्मा जी से मिलकर चर्चा की बैठक में संकुल की मितानिन श्रीमती सुमंति चन्द्राकर सतरूपा यादव सरस्वती खाण्डे रामकुमारी राठौर सुलोचना यादव मधु यादव सीमा यादव अमरज्योति सुकृता ईश्वरी रात्रे पार्वती लास्कर लक्ष्मीन लास्कर लक्ष्मीन अनंत संकुल की मितानिन प्रशिक्षिका गौरी यादव स्वस्थ पंचायत समन्वयक रामकृष्ण पटेल मितानिन कार्यक्रम मस्तुरी के ब्लाक समन्वयक हीरालाल यादव उपस्थित थे।