Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सरपंच संघ के अध्यक्ष सहित सात जुआरी गुल खेलते पकड़ाये

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद पिथौरा

महासमुंद / जिले के थाना और चौकी प्रभारियों द्वारा अवैध जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने की जा रही धरपकड़ की कार्यवाही में कल 5 जून को पिथौरा पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर नगर के शीतल बिहार कॉलोनी के बाजू में निर्माणाधीन मकान के भीतर सात लोगों को गुल की गोटी से हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

आरोपियों के पास से दो नग गुल गोटी सहित एक लाख उन्नीस हजार रुपये नगद मौके पर बरामद किया गया।

पकडे गए आरोपियों में सरपंच संघ के अध्यक्ष विद्याधर पटेल सहितस तपाल सिंह पिता हरबंश सिंह (33) वार्ड नंबर 14 बागड़ पारा पिथौरा, कुलदीप सिंह पिता गुरुचरण सिंह (40) वार्ड नंबर 15 पिथौरा, कमलेश डडसेना पिता दिनाराम डडसेना (30) वार्ड नंबर 2 पिथौरा, गोपाल शर्मा पिता जीवन शर्मा (47) वार्ड नंबर 11 पिथौरा, राजेंद्र साहू पिता लालू साहू (28) वार्ड नंबर 14 लाखागढ़ पिथौरा तथा उत्तम वासुदेव पिता स्वर्गीय आनंद वासुदेव (33) वार्ड नंबर 13 इंदिरा कॉलोनी पिथौरा शामिल हैं।

आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 116/2022 में जुआ एक्ट की धारा 13 के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। पूरी कार्यवाही में थाना स्टाफ के साथ साइबर सेल का भी योगदान शामिल रहा।
उल्लेखनीय है कि विद्याधर पटेल समीपस्थ ग्राम ठाकुर दिया कला का सरपँच भी है व सरपँच सँघ का अध्यक्ष भी । शर्मनाक पहलु यह कि ग्राम विकास मे कब ध्यान देता होगा जो पिथौरा आकर गुलसट्टा जुआ। खेलता व खिलाता है ।