Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांदाडोंगर में 10 मार्च से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन

  • पंडित हरीश चतुर्वेदी द्वारा कथा वाचन किया जायेगा
  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । मैनपुर विकासखण्ड के प्रमुख धार्मिक स्थल मां कुलेश्वरी की पावन धरा श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर कांदाडोंगर में बड़े कोसरिया यादव समाज द्वारा 10 मार्च से 18 मार्च तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है।

दोपहर 12 बजे से संध्या 5 बजे तक पंडित हरीश चतुर्वेदी साजा जिला बेमेतरा के श्रीमुख से कथा वाचन किया जायेगा। उक्त जानकारी बड़े कोसरिया यादव समाज के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष जयमल यादव ने देते हुए बताया कि यहां श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन बड़े कोसरिया यादव समाज कांदाडोंगर, देवभोग, धुपकोट, झाखरपारा एवं समस्त ग्रामवासी गोढ़ियारी मैनपुर विकासखण्ड द्वारा किया जा रह है।