Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिछड़े वर्गों में जातीय संकीर्णता का वायरस समाप्त किये बिना सामाजिक एकता मुमकिन नहीं : श्यामलाल

1 min read
Social unity is not possible in the backward classes without ending the virus of ethnic parochialism: Shyamlal

अनिल निषाद के नेतृत्व में सरवन में मोस्ट समाज जोड़ो कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुलतानपुर। दिनाँक 14-01-2021 को देर सायं विकासखण्ड कूरेभार के सरवन (मौघाड़ा) गांव में अनिल निषाद के नेतृत्व में “सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट समाज जोड़ो” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

  • उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि पिछड़े वर्गों में जातीय और धार्मिक संकीर्णता का वायरस सामाजिक एकता में सबसे बड़ी बाधा है और बिना सामाजिक एकता के राजनीति भागीदारी मुमकिन नहीं।

उक्त अवसर पर मोस्ट जिला संयोजक जीशान अहमद, मोस्ट छात्रसभा जिला संयोजक नरेंद्र कुमार निषाद, मोस्ट ब्लाक प्रमुख कूरेभार अमित कुमार, मोस्ट ब्लाक संयोजक अनिल निषाद, राम आशीष कोरी, कंधई निषाद, शिव कुमार, विशाल निषाद, दलजीत निषाद, राम मूरत निषाद, अशोक कुमार निषाद, रामजीत निषाद, मनीराम निषाद, प्रवेश निषाद, पिंटू निषाद, सोनू निषाद, प्रवेश कुमार, मुकेश, जगदम्बा प्रसाद निषाद, सुधीर कुमार दीवान, अनिल कुमार, हरिकेश कुमार, जोखू निषाद, अंशू निषाद, बाबूराम निषाद, विनोद निषाद, सुरेश कुमार निषाद, शिवलाल निषाद, जयशंकर निषाद, जगदीश निषाद, रणजीत निषाद, पारसनाथ, राजेश कुमार, मुन्नू निषाद, राम मनोरथ निषाद, रामबरन निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *