शहीद वीर नारायण शहादत दिवस के शुभारंभ में पहुंचे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ
मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड के राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के ग्राम कन्हारपारा में सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र द्वारा आज शुक्रवार से दो दिवसीय शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के शुभारंभ में आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव पहुचें और उन्होने शहीद वीर नारायण सिंह की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम में शामिल हुए। आज प्रथम दिन शोभा यात्रा नगर भ्रमण के साथ देव स्थापना पेन शक्तियों का सेवा अर्जी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा प्रतिवर्ष राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र में शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के अवसर पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जो इस क्षेत्र में आदिवासी समाज की एकता और ताकत को बताने के लिए काफी है।
श्री ध्रुव ने कहा शहीद वीर नारायण सिंह देश के आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया आज हम सब को उनके बताये रास्तो पर चलते हुए आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के लिए मिलजुल कर कार्य करने की आवश्कता है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मानसिंह मरकाम, दलसुराम मरकाम,खामसिंह मरकाम,गौरकरण मरकाम, भुनेश्वर नेगी,मोतीराम नेताम,गाडांराय मरकाम, हेमराज ध्रुव,प्रताप नेताम, कैलाश मंडावी, घनश्याम मरकाम, शखाराम मरकाम,कृष्ण कुमार नेताम,सुनील मरकाम, अजय नेताम,रमुला बाई मरकाम,कलाबाई नेताम, बसीदराम,रामध्रुव,नेहरू मरकाम,निरंजन नेताम,भानु नेताम, रामध्रुव, रमेश मरकाम, दसरथ नेताम,फूलचंद मरकाम भुनेश्वरी नेताम , सुनिल मरकाम, सुरेखा मरकाम,चैती मरकाम, राधाबाई नेताम,फूलोदेवी नेताम,श्रीराम नेताम, निहाल नेताम व राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र आदिवासी समाज के लोग हजारो के संख्या में उपस्थित थे।