Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में धूम धाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • बच्चों का भविष्य मोबाइल गेम में नहीं, पढ़ाई में ही उज्जवल – गफ्फू मेमन 

गरियाबंद । नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में गत दिनों शाला प्रवेश उत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी का मिठाई खिलाकर उपहार देकर स्वागत किया गया। वही छात्राओं को सरस्वती साइकल योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन थे। अध्यक्षता प्राचार्य वंदना पांडेय ने की। प्रमुख रूप से नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, कालेज के प्राचार्य डॉ आर के तलवरे, सभापति आसिफ मेमन भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नव प्रवेशी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि अपने सुनहरे भविष्य के लिए बच्चें मन लगाकर पढ़ाई करे। मोबाइल से दूर रहे। उन्होंने कहा की आपका भविष्य मोबाइल गेम में नहीं है, बल्कि आपके पढ़ाई में है। इस दौरान मेमन ने बच्चों को पूरे साल कार्ययोजना बनाकर पढ़ाई करने की समझाइश दी। मेमन ने कहा की यह समय आपके भविष्य को संवारने का है। इसलिए स्कूल के पहले महीने से ही पढ़ाई में जुट जाए। अपने संबोधन में नपा अध्यक्ष ने पढ़ाई के साथ ही शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए पारंपरिक खेलों में भी ध्यान देने जोर दिया। कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ खेल का भी महत्व है। स्वस्थ रहने इसे जीवन का हिस्सा बनाए।

इसके पूर्व प्राचार्य वंदना पांडेय ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र से आपके शिक्षकीय जीवन का नया पढ़ाव शुरु हो रहा है। इस पढ़ाव को पूरी मेहनत और ईमानदारी से पार करें। रोजाना स्कूल आए, सभी विषयों का ध्यान लगाकर अध्ययन करें। किसी भी विषय को कमजोर न समझे। उन्होंने सभी प्राध्यापकों से भी बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की अपील की।

इस अवसर पर इस अवसर कर कार्यक्रम को नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनभागीदारी समिति के सदस्यगण, स्कूल के प्राध्यापक, शिक्षक तथा अन्य स्टाफ व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।