Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद में 132 प्रधानपाठकों का वेतन रोकने से भड़के शिक्षकों ने शिक्षा कार्यालय का घेराव करने की दिया चेतावनी- तो BEO ने कहा- DEO के निर्देश पर रोका गया है वेतन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मामला मैनपुर ब्लाॅक का 132 प्रधानपाठकों का वेतन रोकने से भारी आक्रोश, बीईओ कार्यालय घेराव की चेतावनी

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। मैनपुर विकासखण्ड के लगभग 132 प्रधानपाठकों के वेतन रोक देने से भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। अब यह आंदोलन के रूप में सामने आ सकता है। यह अपने तरह से एक अलग मामला है।

मिली जानकारी के अनुसार विकास खंड मैनपुर के अधीन संचालित लगभग 70-80 स्कूलों के संस्था प्रमुखों का वगैरह लिखित सूचना के माह अगस्त के वेतन रोकने से शिक्षकों में भारी रोष है। ज्ञात हो कि गत दिवस व्हाट्स एप के माध्यम से एक सूचना जारी किया गया था। जिसमें एक पेड़ मां के नाम से सम्बन्धित जानकारी गुगल फार्म में भरने का निर्देश विकास खंड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त हुआ जानकारी को भरना आसान नहीं था इसलिए कुछ संस्था प्रमुखों द्वारा भरने में विलंब किया गया। संस्था प्रमुखों का कहना है कि उक्त जानकारी को भरने के लिए संकुल स्तर के बैठक आयोजित करके भरवाना था, किन्तु ऐसा नहीं किया गया। जानकारी भरने में विलंब होने पर पूरे एक माह का वेतन रोकने जैसे बड़ी कार्यवाही किया गया।जिसका टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी घोर निन्दा करते हुए इसे मौलिक अधिकार का हनन बताया है। वेतन रोके गए शिक्षकों के वेतन शीघ्र नहीं बनने के स्थिति में जल्दी ही विकास खंड शिक्षा कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस संबंध में टीचर्स एसोसिएशन प्रांतीय संगठन मंत्री यशवंत बघेल ने कहा कि यह गलत है और जल्द ही वेतन नहीं मिलने की स्थिति पर घेराव और उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी सारी जवाबदारी शिक्षा विभाग की होगी।

  • गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर रोका गया वेतन -बीईओ महेश पटेल

मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद के निर्देश पर 132 प्रधान पाठको का वेतन रोका गया है। क्योंकि एक पेड़ मां के नाम पर एवं यूडाईस जैसे कार्य पिछले दो माह से नहीं किया जा रहा था। बकायदा कारण बताओ नोटिस जारी कर वेतन रोका गया है। बीईओ महेश पटेल ने आगे बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर वेतन रोका गया है क्योंकि राज्य में गरियाबंद जिले की स्थिति निम्न स्तर होने के कारण प्रधानपाठकों का वेतन अवरूद्ध किया गया है। जैसे ही उनके द्वारा काम पूरा कर लिया जायेगा उनका वेतन जारी किया जायेगा।