भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना बंद कर जनता पर किया जा रहा अत्याचार – MLA जनक ध्रुव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याओं का कर रहे समाधान
- MLA जनक ध्रुव का गांव – गांव फुलमाला के साथ जोेरदार स्वागत, किसानों ने बताई खाद की समस्या
गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव इन दिनों गांव -गांव पहुंचकर सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। आश्रम, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत दिख रहे हैं। इस दौरान क्षेत्र के किसानों ने बताया खाद नहीं मिलने से किसानों को भारी परेशानी हो रही है। किसान खाद लेने प्रतिदिन सहकारी सोसायटी के चक्कर लगा रहे हैं। MLA जनक ध्रुव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा भाजपा सरकार सभी मोर्चो पर विफल साबित हुआ है जहां एक ओर किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। वही दूसरी ओर स्कूल खुले डेढ़ माह हो चुके हैं लेकिन अभी तक बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलो में पाठ्य पुस्तक नहीं पहुंच पायी है। बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
श्री ध्रुव ने राज्य के भाजपा सरकार पर गंभीर ओराप लगाते हुए कहा एक तरफ सरकार किसानो को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। दूसरी तरफ नीजी दुकानों में भारी मात्रा में आसानी से उंचे दामों पर खाद की बिक्री हो रही है। मजबूरन किसान खाद उंचे दामो पर खरीद रहे हैं। MLA जनक ध्रुव ने कहा भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को परेशान कर रही है। बिजली बिल आधा योजना बंद किये जाने से जनता के ऊपर मंहगाई की मार पड़ेगी। पूरे प्रदेश भर से अनाप सनाप बिजली बिल आने की शिकायत आ रही है। पहले से ही स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओ को भेजा जा रहा। इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष देवभोग भुपेन्द्र मांझी, अमलीपदर अध्यक्ष ललिता यादव, मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, डोमार साहू, यशवंत मरकाम, पुरूषोत्तम सोम, अरूण सोनवानी, सरस्वती नेमाम, भानु सिन्हा, पुनित ध्रुव, दुलेन्द्र नेगी, प्रियंका कपिल, नीरा कपिल, पवन दीवान एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
