Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राज्य सरकार का बजट हर वर्ग के लोगो के लिए तैयार किया गया है- जिला सयोंजक शास्त्री

1 min read

एनएसयूआई के जिला सयोंजक नवदीप शास्त्री ने आज राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत2021-2022 के बजट को बहुत ही शानदार बताया, उन्होंने कहा कि यह बजट किसान छात्र और मध्यम वर्ग के लोगो के लिए तैयार किया गया है, इससे हर तबके को फायदा होगा, राज्य सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मूल मंत्र को लेकर चल रही हैं

छ्त्तीसगढ़ का बजट
होलिस्टिक डेवेलपमेंट (समग्र विकास )
न्याय योजना में 5703 करोड़ का प्रावधान
चिराग योजना -150 करोड़
सौर सुजला -530 करोड़ का प्रावधान
गोधन न्याय योजना -175 करोड़
मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा -171 करोड़ 20 लाख का प्रावधान

CGBudget2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *