चोरों के हौसले बुलंद है, लगातार मंदिरों को बना रहे निशाना, अब शीतला माता मंदिर में बोला धावा
1 min read- शिखा दास, पिथौरा, महासमुंद
- चांदी के मुकुट, झालर सहित माता के कीमती आभूषण, घंटा, आरती के 2 थाली और बेशकीमती समान किये पार
- क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है
चोरों के हौसले इतने बुलंद है की बिना पुलिस के खौफ के चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। विगत 2 माह में थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं। चोर लगातार मंदिरों पर धावा बोल रहे हैं। थानेश्वर मंदिर के बाद शीतला माता मंदिर में चोरों ने हाथ साफ किया है। चोर चांदी के मुकुट, झालर सहित माता के आभूषण ले उड़े हैं. चोरी की वारदात सुनते ही हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में थाना पिथौरा परिसर से ही लगे भगवान शिव मंदिर थानेश्वर मंदिर परिसर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जहां मंदिर के दान पेटी से चोरों ने लगभग 15 हजार रुपये की चोरी की थी।
यह पुरातन शीतला मंदिर पुरानी बस्ती में घनी आबादी क्षेत्र में है ।मुख्य गेट का ताला तोड़कर फिर गर्भ गृह का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । सीसी tv भी खंगाल रही पुलिस।
अब चोरों ने शहर के अति पुरातन आस्था के केंद्र शीतला माता मंदिर से तलवार चांदी के मुकुट, झालर सहित माता के आभूषण को पार कर दिया है। साथ ही दान के पेटी को तोड़कर चोरों ने चोरी की है।किसी भी चोरी के आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
श्रद्धालुओं में बहुत नाराजगी हैं । जनसमाज अपने जानमाल की चिंता में है। भय व्याप्त है लोगो में आखिरकार ऐसा कौन सा शातिर गैंग है जो भयमुक्त होकर स्कुल दुकान मंदिर किसी भी स्थान पर चोरी धड़ल्ले से किये जा रहा है ।