Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Thenewdunia.com में ख़बर लगाते ही हरकत में आया स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

1 min read
  • शिखादास, पिथौरा महासमुंद
  • अव्यवस्थाओं को शीघ्र ही ठीक करने के लिए सीएमएचओ कुदेशिया ने दिए दिशा निर्देश

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं को शीघ्र ही ठीक कर दिया जाएगा। जीवन दीप समिति फंड से रात्रिकालीन गार्ड रखने के निर्देश दे दिए गए है। शेष समस्याएं अतिशीघ्र सुलझाई जाएंगी। उक्त बातें जिला स्वास्थ्य अधिकारी (नवपदस्थ) CMHO DR कुदेशिया ने चर्चा में कही है।

CMHO DR कुदेशिया ने बताया कि पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गार्ड की आवश्यक्ता को देखते हुए तत्काल जीवन दीप फंड से गार्ड नियुक्त करने के आदेश दिए गए हैं।इसके अलावा उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर चालू है परन्तु उसका कनेक्शन नही हुआ है।जिसे शीघ्र करवाने के निर्देश दिए गए है। रात में सिजेरियन के आदेश के मामले में उन्होंने कहा कि पिथौरा में ब्लड की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल भेजने हिदायत दी गयी थी।श्री कुदेशिया ने पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सभी समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र किया जाएगा। इसे प्राथमिकता से किया जा रहा है। ज्ञात हो कि हमने इस पोर्टल में पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाओं के बावजूद अव्यवस्था की ग्राउंड रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी।

इस पर संज्ञान लेने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के प्रयास प्रारम्भ किये गए हैं।इधर जीवनदीप समिति फंड से रात्रिकालीन गार्ड रखने के सीएमओ के आदेश के बाद भी इन पंक्तियों के लिखे जाने तक गार्ड की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इसके अलावा बेशकीमती रोग परीक्षण करने वाली मशीनें अब भी ऑपरेटर के अभाव में धूल खाती अस्पताल के कमरों में कैद है।

PHC के डॉक्टरों की मनमानी मची हुईं है 

पीएचसी में पदस्थ डॉक्टरों का अटैचमेंट समाप्त होने के बाद भी वे अपने मूल स्वास्थ्यकेंद्र में कभी कभार ही जाते हैं।जिससे ग्रामीण मरीजों को शासन की योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रायः सभी पीएचसी के अधीन ग्रामीणों ने चर्चा में बताया था कि उनके अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर को पिथौरा अटैच करने से वे उनके अस्पताल नहीं आते जबकि ये डॉक्टर अटैच के नाम पर अपने निजी कार्यो में व्यस्त रहते हैं। और शासन से पगार पूरे माह की लेते है। अब देखना यह होगा कि सीएमएचओ के निर्देश के बाद उक्त शिकायते कब दूर होंगी और नगर का एक मात्र अस्पताल सर्वसुविधा युक्त बन पाएगा।