Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अचानक सीमेंट की कीमत में बढ़ोतरी कमीशनखोरी के लिए किया गया है – रामकृष्ण ध्रुव 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा, भाजपा सरकार में सीमेंट व अन्य सामग्रियों की कीमत में लगातार बढ़ोतरी से जनता परेशान

गरियाबंद । सीमेंट के दाम में अचानक बढ़ोत्तरी के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि राज्य की भाजपा सरकार द्वारा कमीशनखोरी व मुनाफाखोरी के लिये सीमेंट की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है।

  • ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य एवं केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए

सीमेंट की कीमत में अचानक एक चौथाई की भारी भरकम वृद्धि भाजपा सरकार के कमीशनखोरी और मुनाफाखोरी का प्रमाण है सीमेंट उत्पादन के लिये तमाम कचरा माल, कोयला, लाइमस्टोन, जमीन व बिजली सब छत्तीसगढ़ का है और छत्तीसगढ़ के लोगों को ही महंगे दामों पर सीमेंट खरीदने मजबूर किया जा रहा है छत्तीसगढ़ सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है जहां हर माह लगभग 30 लाख टन से अधिक सीमेंट का उत्पादन होता है, पहले केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा 28 प्रतिशत का भारी भरकम जीएसटी लगाया गया और अब साय सरकार के संरक्षण में कीमतों में अचानक बढ़ोत्तरी जनता के साथ अन्याय है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में भवन निर्माण सीमेंट के दाम में बढ़ोत्तरी के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरा सीमेंट पर किये गए मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग किया। सामग्रियों में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है, स्टील की कीमतें दुगना हो गई है और अब सीमेंट के दाम में प्रति बोरी 50 रूपये की वृद्धि से गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों के अपने घर के सपने पर चोट लगी है। पीएम आवास योजना पर भी इसका विपरीत असर पड़ेगा , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय सीमेंट, स्टील व रेत के दाम नियंत्रित थे इसी तरह डीजल, पेट्रोल, जमीन की रजिस्ट्री, बिजली बिल में भी भाजपा सरकार की मनमानी चल रही है कांग्रेस की मांग है कि सीमेंट में 50 रूपये की मूल्य वृद्धि वापस लेकर सीमेंट को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कमोडिटी की तय सूची में शामिल किया जाये।