मैनपुर स्टेडियम में लगे हाईमास्क लाईट को प्रारंभ करवाने मैनपुर के युवाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। मैनपुर भाठीगढ़ स्थित पैरी मिनी स्टेडियम में 10 मई 2024 से रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र खिलाड़ियों और बड़ी संख्याओं में युवाओं का दल आज मैनपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मांगपत्र सौंपकर खेल मैदान भाठीगढ़ में लगाए गए हाईमास्क लाईट को तत्काल प्रारंभ करवाने की मांग की है जिससे रात्रिकालीन खेल प्रतियोगिता सुचारू रूप से संचालन किया जा सके। साथ ही एक मांगपत्र जनपद पंचायत कार्यालय मैनपुर पहुंचकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजली खलखो को भी सौंपा है।
मैनपुर, हरदीभाठा, भाठीगढ से लगभग 70 से 80 युवाओं की टीम आज सुबह 11 बजे मैनपुर में एकत्र होकर एसडीएम एवं सीईओ को ज्ञापन सौपकर मांग किया है कि खेल मैदान में 08 माह पूर्व ठेकेदार के द्वारा लगाई गई हाईमास्क लाईट को अब तक प्रारंभ नही किया गया है यहां बिजली ट्रांसफार्मर लगाना जरूरी है।
अभी तक ट्रांसफार्मर नही लगाया गया है युवाओं ने मांग किया है कि तत्काल ट्रांसफार्मर लगाकर हाईमास्क लाईट को प्रारंभ किया जाये। इस मौके पर प्रमुख रूप से उमेन्द्र निर्मलकर, नजीब बेग, हरिश्वर पटेल, मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर, गेंदु यादव, टीकम नागवंशी, लिबास पटेल, खेलन साहू, आसीफ खान,कोमल साहू, बिरेन्द्र कुमार, सौरभ सोनवानी, चेतन सोनवानी, वरूण पटेल, नंदकिशोर पटेल, शेखर पटेल, फागेश्वर साहू, गौकरण यादव, मनीष निर्मलकर, दीपक सोनवानी, संजय, रविंकात निषाद, दीपक यादव, नीरज विश्वकर्मा,यमन पटेल, देव कुमार, पवन निर्मलकर, दिनेश जगत, हर्ष अवस्थी सहित बडी संख्या में क्षेत्र के युवाओं ने मांगपत्र सौपकर हाईमास्क लाईट प्रारंभ करने की मांग की है ।