Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मतदाता जागरूकता के लिए दीप जलाकर शपथ लिया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैनपुरकला एवं जाडापदर में जिला पंचायत गरियाबंद सीईओ रीता यादव,जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजली खलखों के मार्गदर्शन में बिहान समूह के सदस्य एंव जागरूक महिलाओं ने गांव में शाम को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।

सैकड़ों दीप जलाकर मतदान करने की शपथ लिया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक हेमंत तिर्की, मनेन्द्र कुटारे, खिलेन्द्र फरस, विजय रात्रे, रेवती , निधि साहू, बिन्द्रेश्वरी, गीताजंली, कुमारी बाई पटेल, सहित बिहान समूह एंव ग्राम संगठन पद के अधिकारी सक्रिय महिला कृषि सखी ,पशु सखी, सरपंच, सचिव बडी संख्या में उपस्थित थे।