Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ब्लाक के आदिवासी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है जल जीवन मिशन योजना का लाभ

  • गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के नाम ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर किया शिक़ायत
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – शासन प्रशासन के द्वारा नल जल योजना अंतर्गत प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य समय पर पूरा होता नहीं दिख रहा है जिनके मार्फत घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाया जाना है उनके सुस्त रवैया एवं लापरवाही के कारण आज भी जिन गांवों में पाइप लाइन विस्तार किया गया है वहां भी सही तरीकों से पानी घरों तक नहीं पहुँच पा रहा है। जल जीवन मिशन योजना के तहत लाखों करोड़ो रूपये खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों को पीने का पानी नही मिल पा रहा है।

यह शिकायत लेकर ग्रामीण मैनपुर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के नाम ज्ञापन सौंपकर इस पूरे योजना की जाॅंच करवाने की मांग की है साथ ही जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी उपलब्ध कराने की मांग किया गया है।

आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अड़गड़ी के आश्रित ग्राम जरहीडीह और कोसममुड़ा मे विगत आठ महीना पूर्व पानी टंकी तैयार होकर शुद्ध पेयजल प्रत्येक घरों तक पहुंचाने के लिए पाइप लाइन का विस्तार किया गया है लेकिन संबंधित विभाग के जिम्मेदार स्थानीय अफसरो के लापरवाही के कारण कार्य एजेंसी द्वारा गलत तरीके से गांव में पाईप लाईन बिछाई गई है जिसके कारण पाईप लाईन ऊंचा होने के कारण गांव के आधे घरों सड़कपारा में पिछले आठ माह से इस योजना का लाभ नहीं मिला है और नलो में पानी नहीं आ रहा हैं। कई बार ग्रामीण इस समस्या से निर्माण एजेंसी सहित संबंधित विभाग के अफसरो को सुधार की मांग कर थक चुके है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।