पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो मिनट का मौन रख तहसीलदार करिश्मा दुबे वर्मा को दी गयी श्रद्धांजलि
1 min read- रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद
जिला कलेक्ट्रेट भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ तहसीलदार करिश्मा दुबे वर्मा कोरोना से संक्रमित थीं और पिछले कई दिनों से रायपुर एम्स में भर्ती थीं।आज सुबह उनका आकस्मिक निधन हो गया।
तहसीलदार करिश्मा दुबे वर्मा जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा की पत्नी थी। उनके निधन पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, स्टेनो शिवेंद्र राजपूत, अतुल सोन, बीरेन्द्र सिन्हा, श्याम बंजारे सुनील कर्रे सहित एसपी कार्यालय स्टाफ़ उपस्थित रहे।