Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अगले पचास वर्ष तक सपा, बसपा और कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं : केशव मौर्य

1 min read
Up-to-fifty-year-SP-BSP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को यहां दावा किया कि आने वाले लगभग 50 वर्ष तक उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है।  प्रसाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग द्वारा अयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अब आने वाले लगभग 50 सालों तक उत्तर प्रदेश और देश में समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस का भविष्य नहीं दिखाई देता।

Up-to-fifty-year-SP-BSP

आने वाले उपचुनाव के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने की हिदायत देते हुये मौर्य ने कहा कि कार्यकर्ताओं पर जितनी जिम्मेदारी 2014, 2017 और 2019 में थी, उतनी ही जिम्मेदारी आने वाले उपचुनावों में भी रहेगी।  उन्होंने कहा, आपने कन्नौज, फिरोजाबाद, बदायूं में कमल खिलाकर सैफई वंश के अंतिम शासक के रूप में अखिलेश यादव ने जो सरकार चलाई थी, उसको मौका नहीं दिया। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास शब्द पर जिन्होंने हमें वोट दिया है, उनके लिए और जिन्होंने वोट नहीं दिया है, उनके लिए भी काम करेंगे, यह प्रधानमंत्री ने भी कहा है। केशव ने कहा, सपा-बसपा गठबंधन के बाद सब समझ रहे थे कि यहां से भाजपा के सांसद नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री मोदीजी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। विरोधियों ने कोई कोशिश बाकी नहीं रखी हमे बांटने की। सपा, बसपा में कट्टी हो गई है। कोई बुआ से नाराज है, कोई भतीजे से। जब एक साथ बीजेपी को नहीं रोक सके तो अलग-अलग होकर क्या रोक पाएंगे। अभी तो 51 फीसदी वोट मिला है। हर विधानसभा के अंदर 60 प्रतिशत वोट का लक्ष्य हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *