उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन पहुंचे दूरस्थ वनांचल ग्राम झोलाराव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपनिदेशक से झोलाराव सड़क निर्माण की मांग किया
मैनपुर – उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन आज सोमवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के टाइगर रिजर्व के भीतर बसे दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे उन्होने झोलाराव लाटापारा पहुंचकर ग्रामीणो की समस्याओ को जाना। इस दौरान ग्राम पंचायत गौरगांव के सरपंच भानबाई नेताम, पुरन मेश्राम, दलसुराम नेताम, चिमन नेताम ने उपनिदेशक वरूण जैन से मांग किया कि झोलाराव तक सड़क नही होने के कारण ग्रामीणों को आने जाने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस पर वन विभाग के अफसर ने जल्द ही प्रस्ताव और स्टीमेट तैयार कर सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है।
इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणो ने बताया क्षेत्र के पांच ग्राम पंचायतो मे बिजली नहीं लगा है। ग्रामीणों को रात मे अंधेरे मे जीवन यापन करना पड़ रहा है बिजली लगाने के लिए वन विभाग से ग्रामीणो ने स्वीकृति दिलाने की मांग किया है। इस मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा मिलनराम वर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी उदंती एस आर नेताम एवं स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।