Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात

  • शिखा दास, महासमुंद
    ग्राम विकास को लेकर की चर्चा, मांगों की ओर कराया ध्यानाकर्षित

महासमुंद। ग्राम पंचायत साराडीह के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर गांव में विकास कार्य को लेकर चर्चा की। साथ ही विभिन्न मांगों की ओर ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

आज मंगलवार को ग्राम पंचायत के सरपंच साजन यादव, गौठान अध्यक्ष पवन चंद्राकर, राधे चंद्राकर, पंच सूरज गायकवाड़, संतोषी सुरेश कुर्रे, रामनारायण साहू, पुरुषोत्तम सिंग चौहान, भगवान चंद्राकर, शिवचरण निर्मलकर, सुशीला साहू, बेनु धीवर, गंगा धीवर, मनमत साहू, मीना निर्मलकर आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचे और संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान गांव में विकास को लेकर चर्चा की गई। साथ ही गांव में मुख्य मार्ग से करण बघेल घर तक, बीजपारा जैतखाम से बजरंग बली मंदिर तक, साहूपारा में तेली तालाब से पुरानिक चंद्राकर घर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रं दो व चार में सार्वजनिक रंगमंच निर्माण, मुक्तिधाम और बाजार वार्ड में बोर खनन, बड़े तालाब व तेली तालाब में अहाता निर्माण, प्राथमिक शाला में सांस्कृतिक मंच निर्माण व वार्ड क्रं 9 शीतला मंदिर के पास व नेवरियापारा में शेड निर्माण कराए जाने ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर उचित पहल करने का आश्वासन दिया।