Recent Posts

February 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बस्ती निवासियों को स्वस्थ भोजन वितरण करते हुए विद्यार्थियों में मानव सेवा और शिक्षा का जगाया अलख

1 min read
  • डीएवी जगन्नाथ क्षेत्र की ओर से “मेराकी”कार्यक्रम संपन्न
  • सुसुश्री पात्र, अंगुल

अनुगुल । जिले की तालचेर,डेरा स्थित DAV public sडीएवी जगन्नाथ क्षेत्र की ओर से “मेराकी”कार्यक्रम संपन्न हुआ। बस्ती निवासियों को स्वस्थ भोजन वितरण करते हुए विद्यार्थियों में मानव सेवा शिक्षl की जागरण l
अनुगुल : जिले की तालचेर,डेरा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, जगन्नाथ क्षेत्र की ओर से रजत जयंती उपलक्ष पर” मेराकी” कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न हुई है। इस दौरान लाल हाटिंग बस्तियों मैं रहने वाले निवासियों को स्वस्थ भोजन विद्यालय की ओर से वितरण किया गया है । भोजन वितरण हेतु विद्यालय के विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपना हाथ बढ़ाते हुए सहयोग प्रदान किए थे l

कार्यक्रम के दौरान सैनिटाइजर वितरण के साथ-साथ हैंड वास विचरण क्या गया था एवं बच्चो को खाना खाने से पूर्व हाथ धोने की शिक्षा के साथ तालीम दिया गया था lकार्यक्रम मे विद्यालय के विद्यार्थियों ने शामिल होते हुए मानव सेवा की शिक्षा का जागरण फैला रहे हैं लिहाजा अंचल के निवासियों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा किया गया है l कार्यक्रम को सही दिग्दर्शन देते हुए विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमती शुक्ला चक्रवर्ती द्वारा सफल हुआ है l