महिला पत्रकार ने नवीन निवास के सामने किया प्रदर्शन, गिरफ्तार
सांसद अनुभव महांती पर दुर्व्यवहार का मामला
भुवनेश्वर।केंद्रापड़ा सांसद अनुभव माहांती के खिलाफ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कराने वाली वाली महिला पत्रकार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना प्रदर्शन किया।महिला का आरोप है कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी आरोपी सांसद और उसके भाई के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।लिहाजा न्याय पाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के सामन धरना दिया।हालांकि, तुरंत ही पुलिस ने महिला पत्रकार को जबरन वहां से हटा दिया और फिर उसे एयरफील्ड पुलिस थाने ले गई।पीड़ित महिला पत्रकार सस्मित आचार्य ने कहा कि कि वो कल भी मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश करेंगी।इस मामले को लेकर वो पुलिस कमिश्नर सत्यजीत महांती से मिलने कटक जा रही हूं। हालांकि आरोपी सांसद अनुभव महांती अपने उपर लगे सभी तरह के आरोपों से इनकार कर रहे हैं।अनुभव महांती ने कहा कि किसी ने उनके खिलाफ साजिश रची है।यह महिला मेरे निवास के बाहर हंगामा कर रही थी ।
इसके बाद मैंने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।कोई हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।बतादें कि कुछ दिन पहले केंद्रापड़ा सांसद और ओडिशा के सुपरस्टार अनुभव महांमति पर एक महिला पत्रकार ने दुर्व्यवहार का आरोप लगया था(आरोप के मुताबिक अनुभव माहांती का भाई अनुप्रास महांती महिला से दो सालों से छेड़छाड़ कर रहा था।इसकी शिकायत करने वो सांसद के घर गई थी।लेकिन मदद करने के बजाए सांसद ने उल्टे महिला के साथ ही गाली गलौज की और उसके मूंह पर थूक दिया।पीड़ित महिला के मुताबिक 12 जून को वो अनुभव महांती के घर गई थी।वहां पर अनुभव महांती ने उसकी बात सुन कर उसकी मदद करने के बजाए उसे गाली देनी शुरू कर दी।इतनी ही नहीं अपनी पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी की मौजूदगी में उसे घर से धक्के देकर बाहर कर दिया।जब वो पुलिस वैन में ले जाई जा रही थी सांसद अनुभव महांती ने उसके चेहरे पर थूक दिया था।बाद में पीड़ित की शिकायत पर कटक के पुरी घाट थाने में अनुभव के खिलाफ धानारा 294, 354(क), 323 एवं 32 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।जानकारी के मुताबिक, मामला दर्ज के एक दिन बाद पुरीघाट पुलिस अधिाकारी छानबीन के लिए अनुभव महांती की घर गई थी।अनुभव माहांती के पड़ोसियों से पूछ ताछ की।साथ ही अनुभव महांती के घर की सीसीटीवी कैमरे की तलाशी लेने की कोशिश की गई, लेकिन बताया गया कि सीसीटीवी कैमरा खराब है।इसके बाद पुरीघाट थाना अधिकारी खाली हाथ लौट आए ।आगे की जांच जारी है।