राशन कार्ड में यूनिट कम किए जाने से सभासदों में आक्रोश
रसड़ा (बलिया) ।आदर्श नगर पालिका परिषद के सभासदों की बैठक नपा कार्यालय में राजकुमार गुप्ता उर्फ रिकू की अध्यक्षता में हुई। इसमें राशनकार्ड से पात्रों के नाम काटे जाने पर गहरा असंतोष जताते हुए एसडीएम का घेराव करने का निर्णय लिया लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर को सौंपा गया।
इसके अलावा अवैध रूप से राशन कार्ड में की जा रही यूनिट कटौती व कोटेदारों की धांधली पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। सभासदों ने इसके लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया। इस मौके पर शिवानंद जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल, विजय कुमार, यशवंत सिंह, नसीम अहमद, मनोज कुमार, सुशील कुमार सोनी, मुनव्वर अली, गोपाल, संजय राजभर, मुमताज अहमद, अविनाश जायसवाल आदि थे।
