श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश का हरदीभाटा में स्वागत, जय जय श्री राम के जयकारों से गूंजा क्षेत्र
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश का ग्राम हरदीभाटा में हुआ भव्य स्वागत अक्षत कलश को गायत्री मंदिर मैनपुर से श्री राम जानकी मंदिर हरदीभाटा विशाल शोभायात्रा निकालकर लाया गया। इस शोभायात्रा में नगर के क्षेत्रवासियो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

अक्षत कलश को अपने सिर में उठाकर लोग शोभायात्रा में शामिल हुए शोभायात्रा के दौरान अक्षत कलश का श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाकर आरती उतार कर स्वागत किया पूरा नगर जय जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों की टोली भजन करते हुए चल रही थे वहीं खूब आतिशबाजी भी किया गया। श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचने पर विधिवत पूजा अर्चना कर आरती की गई व प्रसाद वितरण किया गया ।
