पानी के लिए महिलाओं ने किया पंचायत कार्यालय का घेराव
अहीरा नाला से सीधे तौर पर पानी उठाकर जलापूर्त्ति किया जा रहा था
ब्रजराजनगर। लखनपुर ब्लॉक कतरबगा गांव की महिलाओं ने जलापूर्त्ति की समस्या को लेकर कतरबगा पंचायत का घेराव किया है। इस पर ग्रामीण जल एवं स्वच्छता विभाग के ब्लॉक स्तरीय कनिष्ठ यंत्री विजय कुमार अठी एवं प्रभारी यंत्री शिवराम पधान ने पहुंचकर आंदोलनकारियों के साथ चर्चा करने के बाद समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर महिलाओं ने अपना आंदोलन किया। गौरतलब है कि कतरबगा पंचायत के कतरबगा गांव में पहले पेयजल आपूर्त्ति बड़ी समस्या थी। इस पर ग्रामीण जल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जलापूर्त्ति परियोजना का निर्माण किया गया। इस परियोजना के तहत गांव से करीब 2/3 किलोमीटर दूर जामगां पंचायत के तेलेन गांव के पास स्थित पहाड़Þ पर ओवरहेड़ टैंक निर्माण किया गया था। अहीरा नाला से सीधे तौर पर पानी उठाकर जलापूर्त्ति किया जा रहा था।
निर्माण कार्य निम्नमान का होने की शिकायत होने पर परियोजना को पंचायत के अधीन लिया गया। जबकि आये दिन पाइप फट जाने सहित विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। पंचायत फंड से समय समय पर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जबकि पेयजल बाबद में पंचायत को जितनी धनराशि मिल रही है उससे सभी गांव की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। अहीरा नाला से सीधे तौर पर पानी उठाकर ग्रामीणों को जलापूर्त्ति की जा रही है। जबकि नियम अनुसार नदी, नाला अथवा झरना के पानी को फिल्टर करके जलापूर्त्ति किया जाना चाहिए। वहीं चलित वर्ष गर्मी का मौसम आरंभ होने के समय जिला खदान कोष से गांव की तालाब का पुनरुद्धार के लिए पानी निष्कासन कर काम किया जा रहा है। जबकि गांव में स्थित नलकूप से मैला पानी निकल रहा है। इन हालात में पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण जल एवं स्वच्छता विभाग का पेयजल आपूर्त्ति परियोजना काम नहीं कर रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को जलापूर्त्ति को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को पंचायत कार्यालय का घेराव किया। प्रभारी यंत्री शिवराम प्रधान ने शीघ्र ही समस्याओं का समाधान करने एवं तुरंत दो नलकूप खनन कर मोटर की सहायता से गांव को जलापूर्त्ति करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर महिलाओं ने आंदोलन समाप्त किया।